महासमुंद। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु जिलें के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को स्थानीय व दीगर प्रान्त से आने वाली अवैध मादक पदार्थ बिक्री पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था। जिसके तहत् सायबर सेल की टीम दीगर प्रांतो के शराब बिक्री करने वाले संदिग्ध आरोपियों पर नजर रखी हुई थी, कि मुखीबर से सूचना मिली कि दीगर प्रांत से अवैध शराब को महासमुंद में लाकर डम्प करने वाले है।
सायबर सेल की टीम एवं थाना कोतवाली की टीम सभी संभावित जगहो पर बल तैनात कर संदिग्धो वाहनो पर निगाह रखी जा रही थी तथा टीम द्वारा 2-3 दिनो से लगातार सूचना एकत्रित एवं नामचिन्ह शराब तस्कारों की गतिविधियों को वाॅच किया जा रहा था। जिससें सायबर सेल की टीम यह पता लगाने में सफल हुआ कि आज रात्रि में मध्य प्रदेश का शराब नागपुर महाराष्ट्र के रास्ते से महासमुंद आने वाला है। सायबर सेल की टीम यह ज्ञात करने में जुट गई की किस वाहन में अवैध शराब भरकर लाया जा रहा होगा। टीम यह कयास लगाने लगी की नागपुर रास्ते से आने का कारण क्या होगा। कही वाहन महाराष्ट्र पासिंग का तो नही है।
इसी संभावना के तहत सायबर सेल की टीम महाराष्ट्र पासिंग वाहन पर नजर रखी तो एक वाहन आयशर ट्रक क्रमांक MH 40N 0169 महासमुंद घोड़ारी ओवर ब्रिज से आते दिखा व पीछे में एक सोल्ड कार हुन्डई वर्ना था, जो ट्रक का फालो करते आ रही थी। दोनो वाहन को बिरकोनी बरबसपुर मोड़ पर रोका गया। आयशर ट्रक में 1. कमलेश डोटेकर पिता दयाराम डोटेकर उम्र 26 वर्ष सा0 बहादुरा थाना खरबी जिला नागपुर, 2. नरेन्द्र विश्वकर्मा पिता द्वारीका प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 22 वर्ष सा0 जय भवानी मां बाबू पाटील बाडी थाना पंचपाउली जिला नागपुर, 3. संदीप रामु हिडाउ रामु हिडाउ उम्र 34 वर्ष सा0 बाजार चैक धंधला थाना मोहदा जिला नागरपुर बैठे हुये थे। जिनसे पूछताछ कर वाहन की तलाशी ली गई तो वाहन में भारी मात्रा में मध्य प्रदेश निर्मित शराब गोवा मिला।
शराब के संबंध में पूछनेे पर अवैध रूप से लाना बतायें तथा दूसरे वाहन सोल्ड कार हुन्डई वर्ना में बैठे 1. अब्दुल सिराज पिता अब्दुल गफफार उम्र 35 वर्ष सा0 बंजारी नगर नियर दरगाह के पास नागपुर थाना अजनी जिला नागपुर, 2. मयुर नामदेव पिता नामदेव झाडे उम्र 25 वर्ष सा0 कमठी रोड़ आकाशवानी हनुमान मंदिर के पास थाना ऐसोधरा जिला नागपुर, 3. राजु सिंग पिता छत्रपति सिंग उम्र 40 सा0 भिलाई कैम्प शास्त्री नगर थाना छावनी जिला दुर्ग, 4. अंजार दास उर्फ राजा पिता स्व. गोर्वधन दास उम्र 43 वर्ष सा. बोरसी भाठा वार्ड नं0 50 पद्मनाभपुर चौकी थाना दुर्ग, जिला दुर्ग उतारकर वाहन की तलाशी ली गई तो मध्य प्रदेश निर्मित गोवा शराब मिला।
आरोपियों ने पूछताछ पर मध्य प्रदेश निर्मित शराब को अवैध रूप से तस्करी कर महासमुंद जिलें में अलग-अलग जगह पर खपाने हेतु लाना स्वीकार किया। जिसके पूर्व ही सायबर सेल एवं थाना सिटी कोतवाली की टीम आरोपी को पकड़ने में सफल रही। आरोपियों को मौके पर से गिरफ्तार आयशर ट्रक क्रमांक MH 40N 0169 से 60 पेटी, सोल्ड कार हुन्डई वर्ना से 15 पेटी मध्य प्रदेश निर्मित शराब (गोवा) कीमती 5,00,000 रूपये को अवैध परिवहन करते जप्त किया गया तथा 01 ट्रक कीमती 10,00,000 रूपयें, 01 सोल्ड कार कीमती 15,00,000 रूपयें, 08 नग मोबाईल कीमती 2,00,000 रूपयें जुमला कीमती 32,00,000 रूपयें को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना सिटी महासमुंद में धारा 34(2) आबकारी एक्ट की तहत कार्यवाही की जा रही है।
यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में एवं अनु0अधिकारी (पुलिस) महासमुन्द नारद कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में थाना प्रभारी, महासमुंद शेर सिंह बंदे, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक संजय सिंह राजपूत, उनि0 योगेश कुमार सोनी, सउनि0 नवधाराम खाण्डेकर, प्रआर0 मिनेश ध्रुव, प्रवीण शुक्ला, प्रकाश नंद आर. चम्पलेश ठाकुर, शुभम पाण्डेय अजय जांगडे, रवि यादव, दिनेश साहू, विरेन्द्र नेताम, शैलेन्द्र ठाकुर, देव कोसरिया, छत्रपाल सिंन्हा, कामता आवड़े, संदीप भोई, हेमंत नायक, युगल पटेल, ललित यादव, त्रिनाथ प्रधान, योगेद दुबें, लाला कुर्रे द्वारा की गई है।
नाम आरोपी:-
- अब्दुल सिराज पिता अब्दुल गफफार उम्र 35 वर्ष सा0 बंजारी नगर नियर दरगाह के पास नागपुर थाना अजनी जिला नागपुर।
- मयुर नामदेव पिता नामदेव झाडे उम्र 25 वर्ष सा0 कमठी रोड़ आकाशवानी हनुमान मंदिर के पास थाना ऐसोधरा जिला नागपुर।
- कमलेश डोटेकर पिता दयाराम डोटेकर उम्र 26 वर्ष सा0 बहादुरा थाना खरबी जिला नागपुर।
- नरेन्द्र विश्वकर्मा पिता द्वारीका प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 22 वर्ष सा0 जय भवानी मां बाबू पाटील बाडी थाना पंचपाउली जिला नागपुर।
- संदीप रामु हिडाउ रामु हिडाउ उम्र 34 वर्ष सा0 बाजार चैक धंधला थाना मोहदा जिला नागरपुर।
- राजु सिंग पिता छत्रपति सिंग उम्र 40 सा0 भिलाई कैम्प शास्त्री नगर थाना छावनी जिला दुर्ग।
- अंजार दास उर्फ राजा पिता स्व. गोर्वधन दास उम्र 43 वर्ष सा. बोरसी भाठा वार्ड नं0 50 पद्मनाभपुर चैकी थाना दुर्ग जिला दुर्ग।
जप्त सामग्री-
- मध्म प्रदेश निर्मित शराब (गोवा) 75 पेटी कीमती 5,00,000 रूपयें
- एक आयशर ट्रक क्रमांक MH 40N 0169 कीमती 10,00,000 रूपयेें।
- एक कार सोल्ड वर्ना कीमती 15,00,000 रूपये।
- 08 नग मोबाईल कीमती 2,00,000 रूपये।
जुमला कीमती 32,00,000 रूपये।