महासमुंद. छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली हैं। बता दें कि, सीमावर्ती राज्य उड़ीसा से लगातार अवैध पदार्थ गांजा का परिवहन महासमुंद जिले के रास्ते किया जाता हैं। महासमुंद पुलिस अवैध पदार्थ गांजा का तस्करी करने वाले तस्करों को धरपकड़ करने में कई बार सफलता मिली हैं। इसी कड़ी में पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली हैं। 41 लाख से ज़्यादा का अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ तस्कर पकड़ा गया हैं। जिसके खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत् मामला दर्ज कर लिया गया हैं। मामला बसना थाना क्षेत्र का हैं।
दरअसल, 18 मई को बसना थाना के स्टाप एसपी के निर्देशानुसार इस रास्ते से अवैध पदार्थ गांजा का परिवहन को रोकने के लिए संघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसके तहत् आने जाने वाले वाहनों को रुकवा कर चेक किया जा रहा था। इसी बीच वाहन क्रमांक GJ14AA 59 71 का ड्राइवर पुलिस गाड़ी को थाना के सामने खड़ा देखकर तेजी से पीछे रिर्वस कर वार्ड नंबर 10 नायक पारा बसना की ओर भगाने लगा। पुलिस को संदेह हुआ, और पुलिस स्टॉफ उसका पिछा करने लगा, पुलिस को पीछा करते देख गाड़ी संख्या GJ14AA5971 का ड्राइवर गाड़ी छोड़ भाग निकला। गवाहों के समक्ष गाड़ी की तलाशी लेने पर सीट के नीचे से 8 नग प्लास्टिक बोरा में 156 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा पाया गया।
वाहन क्रमांक GJ14AA5971 के चालक के खिलाफ़ अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करने के लिए धारा 20(ख) नारकोटिक एक्ट के तहत् मामला दर्ज कर लिया गया हैं। देखिए VIDEO –
इस कार्यवाही एसपी धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में एडिशनल एसपी आकाश राव एवं एसडीओपी सरायपाली अभिषेक केशरी के निर्देशन में टीआई बसना निरीक्षक कुमारी चन्द्राकर, सउनि रनसाय मिरी, प्रआर महेन्द्र पटेल, आरक्षक निर्मल बरिहा, नरेश बरिहा, संजय सोनी एवं सैनिक सतीश दास एवं स्टाफ द्वारा की गई।