महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में करंट की चपेट में आने एक युवक की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार हादसा छिंदौली (झलप) इलाके में हुई है। जहां किसान द्वारा फसलों को मवेशियों और अन्य जानवरों से बचाने के लिए करंट फैलाकर रखा गया था। जिसकी चपेट में एक युवक आ गया और उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार किसानों को बाड़ी या खेत में लगी फसलों/सब्जियों के बचाव के लिए झटका करंट का सेटप दिया है। जिसे अगर कोई छुएगा तो उसे सिर्फ झटका लगेगा। लेकिन बताया जा रहा है कि जहां युवक की मौत हुई वहां झटका करंट के बजाए विद्युत करंट लगाया गया था। जिससे ये हादसा हो गया।
News Updating…