जांजगीर चांपा. भू-स्थापितो व मजदूर संघ के बीच वेतन विसंगती को लेकर जांजगीर चांपा जिले में छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े पावर प्लांट 36 सौ मेगावाॅट KSK पावर प्लांट में ताला गया है. प्लांट में ताला लगने के साथ एक झटके में ही 35 सौ कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं. अकलतरा-बिलासपुर मार्ग में स्थित पावर प्लांट के बाहर बेरोजगार होते ही कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं. इस मामले में मजदूर संघ का कहना है कि प्लांट प्रबंधन ने बिना किसी पूर्व सूचना के यह कदम उठाया है. प्लांट प्रबंधन के इस कदम से 35 सौ मजदुर आज बेरोजगार हो गए है. वही मजदूर संघ ने इसे प्लांट प्रबंधन कि तानाशाही बताया है.
उनका कहना है कि KSK प्रबंधन ने अपनी छल नीति के तहत आज प्लांट परिसर को लॉक आउट घोषित कर दिया. जिससे भू-विस्थापितों और मजदूरों में काफी आक्रोश है. कल तक मजदूर प्लांट जा रहे थे. पर आज सुबह अचानक ड्यूटी जाने के बाद पता चला कि लॉक आउट कर दिया गया है. पिछले 7 दिनों से उत्पादन ठप है और कोई भी बैठक वार्ता का प्रयास नहीं किया गया है.
देखिए पूरी ख़बर वीडियो न्यूज़ में…