सूरजपुर। ज़िले में 13 अप्रैल से लागू सख़्त लॉकडाउन के बावजूद कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर रणबीर शर्मा ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है। अब जिलेभर में 5 मई तक लॉकडाउन प्रभावशील रहेगा। इस दौरान ज़िले से लगी सभी सीमाएं पूर्णतः सील रहेगी। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।
हालांकि इस बार लॉकडाउन में किराना और सब्जी दुकानदारों को कोरोना प्रोटोकॉल के पालन के साथ मोहल्ले-कालोनियों में ठेले पर डोर-टू-डोर सुबह 6 से 12 बजे तक बेचने की अनुमति होगी। वहीं पोल्ट्री, मटन, मछली, अंडा विक्रेता भी होम डिलीवरी कर सकेंगे।
आदेश-