Liquor Shop closed: छत्तीसगढ़ के शराब प्रेमियों के बुरी खबर हैं। दरअसल, प्रदेश के सभी देशी और विदेशी शराब दुकान बंद रहेगा। जिसके लिए प्रशासन ने आदेश भी जारी कर दिया हैं। आपको बता दें कि, प्रदेश में शराब दुकान बंद करने का फैसला होली पर्व शांति पूर्ण ढंग से मानने के लिए लिया गया हैं। इस साल देश भर में 25 जनवरी 2024 दिन सोमवार को होली तिहार मनाया जाएगा। और इसी दिन पूरे छत्तीसगढ़ में शराब दुकान बंद रहेगा।
इस संबंध में बलरामपुर कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के द्वारा होली पर्व (25 मार्च 2024 दिन सोमवार को) के दिन को शुष्क दिवस घोषित किया गया हैं। इस दिन जिले की सभी देशी/विदेशी दारू दुकानें बंद (Liquor Shop closed) रखी जाएगी तथा इस दिन मदिरा का विक्रय/परिवहन पूर्ण रूप से बंद रहेगा। इसी तरह प्रदेश के सभी जिला के ज़िला प्रशासन जिले के लोगों को अच्छे ढंग से होली त्यौहार मानने के लिए व्यवस्था दुरुस्त कर रहे हैं।
इन्हें भी पढ़िए – मर्दाना ताकत (जोश) बढ़ाने वाली गोली खाकर 45 महिलाओं की मौत.! जानिए ऐसा क्यों हुआ.?
अनियमित-संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण पर Supreme Court ने लगाई ठप्पा, सभी होंगे रेगुलर.!
छत्तीसगढ़: शुष्क दिवस, इस दिन बंद रहेगी शराब दुकानें…
मर्दाना ताकत (जोश) बढ़ाने वाली गोली खाकर 45 महिलाओं की मौत.! जानिए ऐसा क्यों हुआ.?
Sex Pills Side Effects: इस भाग दौड़ से भरी जीवन में हर काम टाइम पर कर पाना हर किसी के लिए संभव नहीं हैं। लेकिन, समय पर खान-पान नहीं करने का इंसान को जिंदगी भर खामियाजा भुगतना पड़ता हैं। देखा जाए तो अनियमित खान-पान के चलते बहुत लोग नपुंसकता जैसी समस्या से जूझ रहे हैं। वहीं, इस समस्या को लेकर लोगों हिचकिचाहट भी देखने को मिलता हैं। कई बार लोग अपनी समस्या को सुलझाने के बाजाए बाजार में मिलने वाली मर्दाना शक्ति बढ़ाने वाली गोलिया बिना किसी डॉक्टर की सलाह के खा लेते हैं। लेकिन, कई बार ऐसा करना भारी पड़ जाता हैं। डेलीमेल की एक रिपोर्ट में मर्दाना ताकत बढ़ाने वाली गोली खाने वालों को लेकर सनसनीखेज खुलासा हुआ हैं।
डेलीमेल की एक रिपोर्ट में कहा गया हैं कि, Viagra और Cialis जैसी दवाओं का सेवन करके 200 लोगों की मौत हो गई हैं। हैरान कर देनी वाला बात ये है कि, इनमें पुरुष ही नहीं महिलाएं भी शामिल हैं। रिपोर्ट में यह भी लिखा गया हैं कि, यह अभी साबित नहीं हुआ हैं। लेकिन, अमेरिका स्वास्थ्य विभाग पर नजर रखने वाली एजेंसियों को इस बारे में पता हैं। आपको बता दें कि, ये रिपोर्ट 1998 से अब तक की बताई गई हैं।
डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक़, अधिकांश मामलों में मौत का तत्कालीन कारण दिल या दिमाग संबंधी परेशानी बताया गया हैं। लेकिन, इसके पीछे लगातार मर्दाना ताकत बढ़ाने वाली दवाएं रहीं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया हैं कि, MHRA मौत के कारणों का इन दवाओं से सीधा संबंध इसलिए भी नहीं जोड़ पाया हैं। चूंकि, ऐसा होने पर इन दवाओं को देशभर से वापस मंगाना पड़ता या फिर उस पर चेतावनी प्रकाशित करनी पड़ती हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, मरने वालों में 45 महिलाएं शामिल थीं। जबकि, इन दवाओं को लेने से उन्हें पुरुषों के मुकाबले कम फायदा होता हैं। यह दवाएं ब्लड प्रेशर और हाइपरटेंशन को कंट्रोल करने में भी काम आती हैं। मरने वालों में सबसे ज्यादा लोग 60 साल की उम्र के थे। इसी तरह 50 मामलों में हार्ट को ब्लड पहुंचाने वाली धमनी में रुकावट की बात सामने आई हैं।