अम्बिकापुर में विशाल रैली निकाल किया धरना प्रदर्शन
अम्बिकापुर
सरगुजा जिला के लुण्ड्रा विकासखण्ड अंतर्गत कुन्दी ग्राम में गागर नदी पर बनाये जा रहे जलाशय के लिये प्रशासन द्वारा किये जा रहे भूमि अधिग्रहण का किसानों ने विरोध किया है। शुक्रवार को छत्तीसगढ़ किसान सभा व आदिवासी एकता महासभा के बैनर तले किसानों ने अम्बिकापुर मुख्यालय में विरोध में भव्य रैली निकाली। रैली उपरांत किसानों ने कलेक्टोरेट स्टेट बैंक शाखा के सामने धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन उपरांत प्रशासन के माध्यम से विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया है।
ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि ग्राम कुन्दी में गागर नदी पर बनाये जा रहे कुन्दी जलाशय हेतु शासन -प्रशासन द्वारा किये जा रहे भूमि अधिग्रहण में प्रशासन द्वारा गैर कानूनी तौर तरीके अपनाया जा रहा है। इस संबंध में ग्रामीणों की ओर से विभिन्न आपत्तियां की गई है। किसानों ने बताया है कि जलाशय के लिये अधिग्रहित की जा रही भूमि उपजाऊ है, जिससे उक्त भूमि अधिग्रहित नहीं की जा सकती है। किसानों ने उक्त अधिग्रहण हेतु शासन प्रशासन द्वारा ली गई सहमति को फर्जी बताया है। इस क्षेत्र में बहुत से आदिवासी वर्ग के व्यक्ति शासकीय वन भूमि पर खेती करके अपना तथा अपने परिवार का भरण पोषण 50 सौ वर्षों से करते आ रहे हैं यहां पर यदि जलाशय बनाया जाता है तो उनकी आजीविका बुरी तरह से प्रभावित होगी और उनके समक्ष जीने मरने की नौबत आ जायेगी। जलाशय के लिये चिन्हित क्षेत्र में काफी आदिवासियों को वन भूमि का पट्टा प्राप्त हो चुका है एवं धोखे से षडयंत्र पूर्वक उक्त पट्टों को ग्राम चैकीदार के माध्यम से पुनरू प्रशासन द्वारा वापस कर लिया गया है जो अनुचित है। इस प्रकार से उक्त पट्टों को वापस कृषको को दिलाया जाये और उक्त भूमि अधिग्रहण करने पर रोक लगाये जाने की मांग की गई है।