छत्तीसगढ़ के कोरिया में पुलिस नशे के कारोबारियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. मंगलवार को तीन नशे के सौदागर फिर पकड़े गए है. ये सभी सूरजपुर की ओर से बैकुंठपुर की तरफ नशीली दवा लेकर आ रहे थे. तभी मुखबिर ने इनके प्लान की जानकारी पुलिस को दे दी. जिसके बाद पुलिस ने तनिक भी देरी नहीं करते हुए जाल बिछा दिया.
पुलिस ने ग्राम आनी में हाई स्कूल के पास पैशन प्रो बाइक में सवार तीन लोगों को रूकवाया. पूछताछ में अभिमन्यु चौरसिया, मनोज नायक और किशन चौरसिया नाम बताया. इन तीनों की तलाशी लेने पर इनके कब्जे से नशीली सिरप कोडीन फोस्फेट 100 एमएल 60 नग सीलबंद और नशीली टेबलेट 120 बरामद हुआ. जब्त हुए कुल नशीली दवाइयों की कीमत 13 हजार रुपए बताई है.
बैकुंठपुर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. बता दें कि कोरिया पुलिस द्वारा निजात अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पुलिस नशे के कारोबारियों के खिलाफ ताबड़तोड कार्रवाई कर रही है. नशे के सौदागरों को पकड़ने में थाना प्रभारी अश्वनी सिंह, उप निरीक्षक कामेश्वर पैकरा, आरक्षक इलियास कुजूर, केशव सोनवानी, भानु प्रताप और दिनेश ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.