चिरमिरी से रवि कुमार सावरे की रिपोर्ट..
बीते गुरूवार को सीबीआई भिलाई की एसीबी शाखा की एक टीम ने केन्द्रीय विद्यालय डोमनहिल के क्लर्क गणेश राम यादव के घर में छापा मारकर 8 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया । आरोपी के उपर पीसी एक्ट 1988 के सेक्शन 7 एफ के तहत कार्यवाही की गई है ।
घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए मामले के शिकायतकर्ता उपेन्द्र सिंह ने बताया कि वह केन्द्रीय विद्यालय डोमनहिल में वह सिक्योरिटी
एवं साफ सफाई का कार्य ठेके पर करता है जिसका बिल 61 हजार रूपये रूका हुआ था । उक्त क्लर्क गणेश राम यादव पिछले 4 माह से छुट्टी पर गया हुआ था । जब वह छुट्टी से वापस आया तो वह बिल पास करने के लिए 12 हजार रूपये रिश्वत की मांग करने लगा । उसने कई बार बिल पास करने का अनुरोध किया लेकिन वह बिना रिश्वत लिये बिल पास नही करने पर अड़ा रहा । आखिरकार तंग आकर उसने बीते 17 जनवरी को इसकी शिकायत सीबीआई की भिलाई शाखा से की । जिस पर सीबीआई भिलाई की एसीबी शाखा के डीएसपी सुरेन्द्र कुमार ने उसे 8 हजार रूपये केमिकल लगाकर तथा नोटो का नम्बर नोट कर दिया । लेकिन जब प्रार्थी उसे पैसा देने 23 जनवरी को गया तो उसने स्कूल में पैसा लेने से इंकार कर दिया तथा घर में आकर पैसा देने को कहा । इस प्रार्थी ने उसे 23 जनवरी की रात्रि लगभग 8 बजे टीचर कालोनी डोमनहिल स्थित उसके घर ले जाकर पैसा दिया । इसी दौरान सीबीआई की टीम नें प्रार्थी का इशारा पाकर उसके घर में रेड कर दिया तथा 8 हजार रिश्वत की रकम के साथ उसे रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया ।
सीबीआई की इस कार्यवाही में डीएसपी सुरेन्द्र कुमार के साथ संदीप गौतम, जगमोहन राय, ए के नंदा, ऋतेष कुमार की भूमिका महत्वपूर्ण रही । आरोपी को गिरफ्तार कर सीबीआई की टीम रायपुर ले गई है जहां उसे सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जायेगा ।