रिलायंस कंपनी के टावर निर्माण पर लगी रोक, निगम प्रशासन की कारवाही

चिरमिरी से रवि कुमार सावरे की रिपोर्ट

गोदरीपारा के स्थानीय लोगो के भारी विरोध और एसईसीएल प्रबंधन की आपत्ति के बाद आखिरकार चिरमिरी नगर पालिक निगम प्रबंधन नें रीजनल अस्पताल परिसर के करीब बन रहे रिलांयस कंपनी के 4 जी टावर का काम बंद करा दिया तथा निर्माण कार्य में लगे सामानो को वहां से हटवा दिया ।

 

लगभग एक पखवाड़े पूर्व एक सर्वदलीय समिति ने चिरमिरी नगर पालिक निगम के आयुक्त ए के द्विवेदी से मुलाकात कर व एक ज्ञापन देकर उपरोक्त मोबाईल टावर स्थानीय जन जीवन के लिए खतरा बताते हुए तत्काल वहां से हटाने की मांग की थी जिस पर निगम ने रिलांयस कंपनी को एक नोटिस देकर काम बंद करने को कहा था जिस पर कंपनी ने कुछ दिनो तक यहां काम बंद रखा लेकिन तीन दिनो पूर्व वहां फिर से काम चालू कर दिया । इस पर आज गुरूवार को रास्ट्रवादी युवा कांग्रेस के प्रदेष संगठन मंत्री सोमनाथ दत्ता, कौषल वेलफेयर सोसायटी के सचिव Relience Tower 2विष्वजीत भट्टाचार्य तथा जिला कांग्रेस कमेटी के विधि व मानव अधिकार विभाग के जिला अध्यक्ष षाहिद महमूद नें निगम को अलग अलग ज्ञापन देकर मिनिस्ट्री आफ कम्युनिकेषन आई टी एवं षिपिंग के मापदण्डो के विपरीत बन रहे इस 4 जी टावर के निर्माण पर कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए इसके निर्माण पर तत्काल रोक लगाने की मांग की । इससे पूर्व रीजनल अस्पताल प्रबंधन व एसईसीएल ने भी इस टावर के रीजनल अस्पताल परिसर के करीब लगने पर लिखित आपत्ति दर्ज करायी थी जिसे देखते हुए नगर पालिक निगम के आयुक्त ए के हालदार नें निगम के इंजीनियर श्री चैबे को उपरोक्त निर्माण पर तत्काल रोक लगाने के आदेश दिए ।

 

आयुक्त के इस आदेष के बाद निगम के ए ई आर पी सोनकर, अषोक श्रीवास्तव राजस्व विभाग के कनक साय, पी आर भगत, ओ पी ठाकुर, सत्यप्रकाष चतुर्वेदी व रामकुमार टैगोर मौके पर पहुंचे तथा टावर का काम बंद कराते हुए निर्माण में कार्य में उपयोग किये जा रहे सामानो को वहां से हटवा दिया । निगम की इस कार्यवाही के दौरान सोमनाथ दत्ता, अधिवक्ता षाहिद महमूद, विद्यानंद ठाकुर व विष्वजीत भट्टाचार्य भी मौजूद रहे ।