चिरमिरी से रवि कुमार सावरे
जनपद पंचायत खड़गवां क्षेत्र के ग्राम पंचायत मेरो, उधनापुर व कोड़ा क्षेत्र के ग्रामीणों को मनेन्द्रगढ़ आवागमन में काफी दिक्कतों का सामनों वर्षों से करना पड़ रहा था। विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के प्रयासों से मेरो, उधनापुर व कोड़ा क्षेत्र की प्रमुख सड़कों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाये जाने की घोषणा गत दिनों हुई।
विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव से पूर्व ही उक्त ग्रामों मे जब उन्होंने दौरा किया था तो वहां के ग्रामीणों के द्वारा प्रमुखता के साथ कहा था कि वहां सबसे पहले सड़क की व्यवस्था को सुदृण किया जाये। विधायक बनने के पश्चात श्री जायसवाल ने खड़गवां जनपद क्षेत्र के मनेन्द्रगढ़ से लगे हुए ग्राम पंचायत मेरो से पाराडोल तक 4.6 किमी, उधनापुर से बुंदेली तक 4.10 किमी व कोड़ा से नारायणपुर तक 2.5 किमी सड़क के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री डाँ रमन सिंह को पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने उल्लेखित किया था कि खड़गवां क्षेत्र के ग्रामीणों को बाजार व व्यापारिक दृष्टी से मनेन्द्रगढ़ शहर आना जाना पड़ता है, जो वहां के ग्रामीणों के लिए काफी निकट शहरी क्षेत्र है लेकिन सड़क व्यवस्था न होने के कारण वर्षों से ग्रामीणजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मुख्यमंत्री डाँ रमन सिंह ने तीनों ही सड़कों का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कराये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है, बहोत जल्द ही टेंडर के पश्चात सड़कों का निर्माण कार्य चालू होगा।