चिरमिरी : रोड सेल मे माफिया सक्रिय, एसईसीएल, पुलिस, प्रेस व नेताओ को देने के नाम पर जमकर उगाही…

चिरमिरी से रवि कुमार सावरे की रिपोर्ट

 

चिरमिरी में रोड सेल के प्रारंभ होने के साथ ही एक बार चिरमिरी में असमाजिक गतिविधिया तेज हो गई है तथा कोयला लोड करने आयी गाड़ियो से खुलेआम पैसो की उगाही हो रही है । यह पैसा इन असमाजिक तत्वो द्वारा एसईसीएल, पुलिस, प्रेस व नेताओ को देने के नाम पर वसूला जा रहा है । लगभग 3 महीने से चल रहे इस गोरखधंधे पर चिरमिरी पुलिस की खामोशी कहीं न कहीं उसके मिलीभगत का ही संकेत दे रही है । COAL LOAD TRUCK 1

COAL LOAD TRUCK 3

ज्ञात हो कि वर्तमान में मेगा प्रोजेक्ट चिरमिरी तथा एनसीपीएच कालरी के तीन नम्बर माईन्स में रोड सेल का कार्य चल रहा है तथा जल्द ही कुरासिया कालरी में भी रोड सेल प्रारंभ होने जा रहा है । मेगा प्रोजेक्ट चिरमिरी से प्रतिदिन 20 से 22 गाड़िया तथा एनसीपीएच कालरी के तीन नम्बर माईन्स से प्रतिदिन 15 से 20 गाड़ियां कोयला लोड कर निकल रही है । कोयला टा्रसपोट से जुड़े सूत्र बताते है कि रोड सेल में कोयला लोड कराने आने वाली प्रत्येक ट्रको से 2-2 हजार रूपये की वसूली कोयला लोडिंग के नाम पर की जा रही है । वसूली करने वाले लोगो का दावा है कि इस राशि में से 7 सौ रूपये वे स्वयं रखते है जिसमें वे अपना तथा लेबर का खर्चा निकालते है तथा बचे 13 सौ रूपये में से एसईसीएल के स्थानीय प्रबंधन के निर्देशानुसार एसईसीएल के उपक्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय, मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय, एसईसीएल बिलासपुर का विजिलेन्स विभाग, स्थानीय थाना, नगर पुलिस अधीक्षक, जिला पुलिस अधीक्षक, स्थानीय श्रमिक नेताओ, सत्ता पक्ष के कुछ नेताओ तथा मीडिया के लोगो को दिया जाता है ।

 

ज्ञात हो कि यदि कोई ट्रक मालिक या चालक इन असमाजिक तत्वो को पैसा नही देता है तो फिर उसकी गाड़ी 3-4 दिनो तक वहीं खड़ी रह जाती है । उसे पिट पास, गेट पास व अन्य कागजी समस्याओ में उलझा दिया जाता है जिससे होने वाले नुकसान से घबराकर आखिरकार वह पैसा देने के लिए तैयार हो जाता है । बताया जाता है कि अवैध पैसा उगाही के इस खेल में में सत्तापक्ष भाजपा के लोग भी शामिल है जिन्हे भाजपा के कुछ बड़े नेताओ का उन्हे शह प्राप्त है जिसके कारण पुलिस विभाग के बड़े अधिकारी भी इन पर हाथ डालने से कतरा रहे है । नवनियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक बी एस ध्रुव से अपेक्षा है िकवे इन असमाजिक तत्वो पर यथाशीघ्र कार्यवाही करे ताकि इन सारी आशंकाओ को खारिज किया जा सके ।