चिरमिरी मे डाक्टरो ने आपरेशन कर पेट से निकाला.. 4 किलो का ट्यूमर

चिरमिरी से रवि सावरे की रिपोर्ट..

 

एसईसीएल क्षेत्रीय चिकित्सालय गोदरीपारा में गत दिवस श्रीमती इंदु देवी पति गिरता मेकेनिकल फिटर एनसीपीएच काँलरी के पेट से चार किलो का ट्यूमर सफलतापूर्वक आपरेशन करके निकाला गया। श्रीमती इंदु देवी करीब एक साल से पेट में दर्द की समस्या से गंभीर रूप से पीड़ित थी। कई जगह इलाज कराने के बाद उसे जब आराम नहीं मिला तो वह क्षेत्रीय चिकित्सालय गोदरीपारा में आई। स्त्री रोग विशेषज्ञ डाँ नम्रता सिंह के द्वारा जांच करने पर पता चला कि उसके दाहिने ओभरी में बड़ा सा ट्यूमर है।

 

गत 9 जनवरी को डाँ नम्रता, निश्चेतना विशेषज्ञ के प्रभारी सीएमओ डाँ संजय सिंह के नेतृत्व में सफलतापूर्वक आपरेशन कर उनके पेट से चार किलो का ट्यूमर निकाला गया। जिससे पीड़िता की लंबे समय से पेट दर्द की तकलीफ के साथ उसकी जान बच सकी। पीड़िता के परिवार ने डाँक्टरों की टीम का आभार व्यक्त किया। स्मरण रहे कि श्रीमती नम्रता सिंह 2004 से रिजनल अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप में अपना अभूतपूर्व योगदान देते आ रही है।