CG Dal Bhat Kendra: प्रदेश के इस शहर में खुल रहा हैं दाल भात केंद्र, 5 रुपए में भर पेट खाना…

कोरबा.Dal Bhat Kendra: शहर में दाल भात केंद्र खुलेगा। खुलने के बाद महज़ 5 रुपए में भर पेट खाना प्राप्त हो जाएगा। लेकिन, ये व्यवस्था सिर्फ पंजीकृत हितग्राहियों के लिए ही हैं। इसका लाभ सामान्य नागरिक नहीं उठा सकते हैं। आज यानी 4 मार्च को श्रम, वाणिज्य और उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन विधिवत शुभारंभ करेंगे। मंत्री श्री देवांगन द्वारा कोरबा के बालकोनगर में दाल भात केंद्र का लोकार्पण दोपहर 1 बजे किया जाएगा।

इसे भी पढ़िए – Vyapam द्वारा निकाली गईं किसी भी भर्ती परीक्षा का फॉर्म कैसे भरें, जानिए स्टेप-टू-स्टेप आसान तरीका में..

दरअसल, शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न सहायता योजना के तहत् भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार मंडल एवं असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल और श्रम कल्याण मंडल के अंतर्गत पंजीकृत हितग्राहियों के लिए 5 रुपये में गरम एवं पौष्टिक भोजन प्रदान की जाएगी।

इसे भी पढ़िए – Mahtari Vandan Yojna: महतारी वंदन योजना की आज गई अंतिम सूची, आपको 1 हजार रुपए मिलेंगे या नहीं? इस वेबसाइट पर तत्काल चेक करिए नाम…

इस मुहिम की शुरुआत बालको के एलुमिना गेट के सामने श्रम मंत्री छत्तीसगढ़ शासन लखन लाल देवांगन के मुख्य अतिथि एवं विधायक कटघोरा प्रेमचंद पटेल की अध्यक्षता में 4 मार्च को दोपहर 1 बजे दाल भात केंद्र का शुभारंभ किया जाएगा।

इसे भी पढ़िए – छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! इस तारीख को धान बोनस राशि खाते में की जाएगी ट्रांसफर, सीएम विष्णुदेव ने किया ऐलान! देखिए Video