25 लाख की मशीन 25 मिनट भी नही चली और कबाड मे हो गई तब्दील…

 

कोरबा से इरफान खान की रिपोर्ट

  • दीपका नगर पालिका मे भ्रष्टाचार का बडा मामला..

 

सरकारी पैसो का किस कदर दुरुपयोग किया जाता है इसका एक नमूना पेश किया है कोरबा के दीपका नगर पालिका ने जिसने कचरे से जैविक खाद बनाने कि मशीन २५ लाख खर्च कर खरीद तो ली मगर हैरानी कि बात तो ये है कि वो एक दिन भी चालु नहीं हो सकी और वो अब खुद कचरे में तब्दील हो गई है,,,,,, इधर अधिकारी मशीन के उपयोग नहीं होने का कारण बताने को तैयार नहीं मगर जानकारो कि माने तो बिना ऑपरेटर के ही मशीन को खरीद लियागया और ऑपरेटर के बिना आज ये कबाड़ हो गई है,,,,,हमारे द्वारा जानकारी के बाद कलेक्टर ने मामले में संज्ञान लिया है और जांच कर कारवाई कि बात कही है ! 

दीपका नगरपालिका के कबाड़ के साथ पड़ी ये वो मशीन है जिसे एक बार भी उपयोग नहीं किया जा सका और ये मशीन बिना उपयोग के ही कबाड़ हो गई दरअसल इस मशीन को दीपका नगर पालिका ने २५ लाख रूपये खर्च करके इसलिए ख़रीदा था ताकि शहर के कचरे से जैविक खाद बना न सिर्फ जैविक खाद का लाभ लिया जा सके बल्कि शहर को भी कचरा मुक्त बनाया जा सके ! मगर हैरत कि बात तो ये है कि २५ लाख कि इस मशीन के खरीदी के बाद इसके संचालन कि ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया आलम ये है कि इसे चलाने वाले कि कमी के कारण मशीन एक दिन भी नहीं चल सकी और कचरा से जैविक खाद बनाने वाले ये मशीन खुद कचरे में तब्दील हो गई,,,,, नगर पालिका के इस कार्यप्रणाली पर अब सवाल और गड़बड़ी कि आशंका उठने लगी है कि आखिर बिना टैक्नीशियन के मशीन कि खरीदी क्यों कर ली गई और इस तरह के पैसो कि बर्बादी के लिए जिम्मेदार कौन है !masine purchage

 

हैरानी कि बात तो ये है कि जब हमने नगरपालिका अधिकारी से लाखो रुपये कि इस खरीदी और इसके बिना उपयोग हुए कंडम हो जाने के बारे मेंजानकारी चाहि तो उन्होंने इस विषय पर कुछ भी कहने से इंकार करते हुए मामले में पर्दा डालते  नजर आये मगर जब हमने नगर पालिका के इस कारनामे कि जानकारी कलेक्टर को दी तो उन्होंने इस विषय को गम्भीरता से लेते हुए न सिर्फ जांच कराने कि बात कही बल्कि इसमें लापरवाही पाये जाने पर दोषी अधिकारियो के खिलाफ कारवाई करने कि बात भी कही है !
 
ऐसा पहली बार नहीं कि अधिकारी पैसो का बन्दर बाँट करने उनुपयोगी चीजो कि खरीदी कर अपनी जेब न भरते हो मगर शायद ये पहली बार ही होगा कि २५ लाख के लागत कि मशीन एक दिन भी बिना चले कबाड़ में तब्दील हो गई हो,,,,,,,ऐसे में देखना होगा कि क्या इस मामले में दोषी अधिकारियो पर क्या कारवाई हो पाती है !
अरुणेन्द्र तिवारी  (पूर्व पार्षद नगर पालिका दीपका)
 बिना ऑपरेटर के खरीदी कर ली गई, एक दिन भी नहीं चली है, कमीशन खोरी कि गई है !
masine purchage 1
                                                                         रजत  कुमार  (कलेक्टर कोरबा )
                                                                            आपने जानकारी दी है, जांच करा कारवाई करेंगे !
रजत  कुमार ( कलेक्टर कोरबा)
आपने जानकारी दी है, जांच करा कारवाई करेंगे !