कोरबा … जिले मे नशीली दवाओं की बिक्री बढने के साथ ही युवा वर्ग भी लगातार नशे की गिरफ्त मे जकडते चले जा रहा है.. जिसके पीछे कुछ दवाई दुकान संचालकों की अहम भूमिका है.. इस बात का खुलासा तब हुआ जब जिले बाकीमोगरा स्थित राज मेडिसीन कार्नर के संचालक के घर पुलिस ने दबिश दी और घर के टायलेट मे बने तहखाने से नशीली दवाओं का जखीरा बरामद किया…
जानकारी के मुताबिक हरदीबाजार पुलिस को अपने सूत्रो से जानकारी मिली थी कि बाकीमोगरा स्थित राज मेडिसीन कार्नर के संचालक कृष्णा कुमार साहु अपने घर के टॉयलेट से नशीली दवा का गोदाम बना कर रखा है.. जिसके बाद पुलिस टीम ने उसके घर दबिश दिया और, टायलेट की तलाशी ली.. और तलाशी के दौरान टायलेट के कंबोड के बगल नीचे जमीन का दरवाजा खोला तो नीचे एक कमरे के बराबर तहखाना मिला.. जहां से पुलिस ने काफी मात्रा मे प्रतिबंधित और नशीली दवाओं की खेप बरामद की.. इतना ही नही पुलिस ने आरोपी के मेडिकल स्टोर से भी ऐसी ही दवाईयां जप्त की थी.. फिलहाल इन दवाओं को संचालक कहां से खरीद कर लाता था? पुलिस ने कितने कीमत की प्रतिबंधित नशीली दवाओं को जप्त किया है..? ये अवैध कारोबार कब से चल रहा था? और इसको ये दवाईयां मिलती कहां से थी.. इस बात का खुलासा पुलिस कुछ देर मे कर सकती है….
देखिए वीडियो