Chhattisgarh: बालको प्लांट के 3 कंपनियों के दफ्तर में निगम ने जड़ा ताला, बिना लाइसेंस के कर रही थी काम



कोरबा. बालको प्लांट के 3 कम्पनियों के दफ्तर में नगर निगम ने ताला जड़ दिया है। निगम के मुताबिक ये तीनों कम्पनियां बिना अनुमति काम कर रही थी। भारत एल्मुनियम कंपनी बाल्को को अपनी सेवाएं दे रही एसीसी इंडिया, सुभाष इंडिया और केइसी प्रोजेक्ट नामक कंपनियों के दफ्तरों पर नगर निगम अधिकारियों ने आज ताला लगा दिया है। 50 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने बालको प्लांट पहुंचकर तीनों कंपनियों मैं जैसे ही ताला लगाया बालको प्लांट के भीतर हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि यह कंपनियां नगर निगम से बिना अनुमति लिए कार्य कर रही थी.