कोरबा से इरफान खान की रिपोर्ट
कोरबा जिला अस्पताल में अब न सिर्फ असामाजिक तत्वो कि पहचान आसानी से हो सकेगी बल्कि डॉक्टरो और स्टाफ पर भी निगरानी रखी जा सकेगी जी हां कोरबा जिला अस्पताल कि निगरानी का जिम्मा अब तीसरी आँख यानि सी सी टी वी कैमरे से कि जाने कि तैयारी कि जा रही है जिससे अस्पताल कि व्यवस्था में कसावट लाइ जा सके,,,,,, जीवन दीप समिति के सहयोग से अस्प्ताल परिसर में करीब १५ जगहो पर कैमरे लगाए जा रहे है जिसकी संख्या आगे बढ़ाई जायेगी !
कोरबा जिला अस्पताल में डाकटरो के देर से आने और स्टाफ के गैर मौजूदगी कि शिकायत आम हो गई थी इस बारे में कई बार शिकायतो के बाद भी दोषियो पर कारवाई इसलिए नहीं हो पाती थी क्योंकि उनकी गलती साबित नहीं हो पाती थी मगर अब कोरबा जिला अस्पताल के स्टाफ पर नजर रखने के लिए ख़ास चीज कि तैनाती कि जा रही है जिसे न तो स्टाफ झुटला पाएंगे और ना ही डाकटर कोई बहना बना सकेंगे,,,, दरअसल कोरबा जिला अस्पताल परिषर में करीब १५ जगहो पर सी सी टी वी कैमरे लगाए जा रहे है जो न सिर्फ अस्पताल के स्टाफ बल्कि अस्पताल में हंगामा मचाने वाले असमाजिक तत्वो कि निगरानी भी रखी जा सकेगि,,,, !
जिला अस्पताल प्रबंधन द्वारा शुरुवात में करीब १५ कैमरे लगाए जा रहे है जो अस्पातल के में गेट, ओपीडी, नर्स स्टाफ रूम, महिला पुरुष वार्ड, दवा वितरण कक्ष, माइनर आप्रेसन थियेटर, एन आर सी , और गैलरी के साथ अन्य स्थान पर लागाये जायेंगे ताकि यहाँ आने जाने वाले लोगो और स्टाफ पर नजर रखी जा सके,,,, इस पुरे कैमरो का मॉनिटर सिविल सर्जन कक्ष में होगा जहा से सभी जगहो का मुआयना किया जा सकेगा ! अस्पताल प्रबंधन को भी उम्मीद है कि इस प्रयाश से न सिर्फ अस्पताल में पारदर्शिता आएगी बल्कि हुडदंग करने वाले लोगो पर नजर रखी जा सकेगी और डाकटरो के साथ स्टाफ भी अपनी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे जिससे अस्पताल कि व्यवस्था सुधर सकेगी !
जिस तरह अस्पतालो में लगातार स्टाफों कि खामिया सामने आती है उससे तो इस पहल से निजात मिलेगी ही साथ ही आये दिन जिस तरह अस्पतालो से बच्चो के चोरी होने और असमाजिक तत्वो के उत्पात कि खबरे आती है उस पर भी सिकंजा कसा जा सकेगा !
पी एस सिसोदिया (सिविल सर्जन)
१५ कैमरे लगाए जा रहे है, असामाजिक तत्वो व् अस्पताल स्टाफ पर नजर रखी जा सकेगी !
इससे लाभ होगा, इसे और भी बढ़ाया जाएगा, अस्पताल कि व्यवस्था सुधरेगी !