छत्तीसगढ़ : यहां भीड़ ने पादरी को घर में घुसकर पीटा, लगाए ‘धर्म परिवर्तन रोको’ के नारे

कबीरधाम : छत्तीसगढ़ के कवर्धा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां करीब 100 लोगों ने पादरी कवल सिंह परास्ते की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई करते वक्त लोग नारे लगा रहे थे कि धर्म परिवर्तन रोको, लोगों का आरोप है कि पादरी धर्म परिवर्तन करवाता है.

कबीरधाम के एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि यह घटना रविवार को सुबह करीब 11 बजे कवर्धा के पोल्मी गांव में हुई. उस समय पादरी के घर में प्रार्थना चल रही थी. शुरुआती जांच में पता चला है कि करीब 100 लोग जबरन पादरी के घर में घुसे और उसकी पिटाई कर दी. उन्होंने वहां रखी धार्मिक किताबें भी फाड़ दीं.

उन्होंने आगे कहा कि भीड़ ने पादरी के साथ उसके परिजनों की भी पिटाई की. उन्होंने महिलाओं को भी नहीं छोड़ा. भीड़ में शामिल लोग ‘धर्म परिवर्तन रोको’ का नारा लगा रहे थे. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुके थे.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. केस की जांच की जा रही है.

छत्तीसगढ़ क्रिश्चन फोरम के अध्यक्ष अरुण पन्नालाल ने कहा कि पुलिस और राज्य सरकार का आरोपियों के खिलाफ एक्शन लेने में ढीला रवैया है. फोरम इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल भी दाखिल करेगा. पिछले 15 दिनों में धार्मिक स्थलों पर ऐसे करीब 10 हमले हो चुके हैं. मुझे बहुत दुख है कि सरकार इन चीजों को रोक नहीं पा रही है.