जरही भटगांव में सफल रहा जोगी का बंद..पुलिस पर जबरन दुकान खुलवाने का आरोप…

[highlight color=”red”]सूरजपुर/जरही भटगाव[/highlight]

रायपुर मे मुख्यमंत्री निवास के पास दिव्यांग योगेश साहू की आत्महत्या मे मौत मामले मे छग जतना कांग्रेस जोगी ने प्रदेश बंद का अव्हान किया था। जिसके तहत आज सूरजपुर जिले के भटगांव मे छत्तीसग़ढ़ जनता कांग्रेस जोगी के कार्यकर्ताओ के द्वारा स्व.योगेश साहू को विनम्र श्रधांजलि दी गई तथा भटगांव बन्द का आव्हान किया गया । जिसके बाद क्षेत्र की लगभग शत् प्रतिशत दकानदारो ने स्वस्फूर्त दुकाने बंद रखी । इधर छजका युवा नेता अभिषेक श्रीवास्तव ने आरोप लगाया है कि पुलिस प्रशासन के द्वारा बंद दुकानो को जोर जबरदस्ती कर खुलवाने का प्रयास किया गया लेकिन फिर भी बंद पूरी तरह सफल रहा ,इतना ही नही अभिषेक श्रीवास्तव ने ये भी आरोप लगाया है कि आज पुलिस प्रशासन और बीजेपी संगठन के साथ कांग्रेस संगठन तीनो ने मिलकर  दुकाने खुलवाने का प्रयास किया ,  जिसे जनता ने नाकार दिया । इस पूरे घटनाक्रम के दौरान एक बार फिर कांग्रेस एवं बीजेपी की मिलीभगत उजागर हुई है। गौरतलब है की जरही भटगाँव में अजीत जोगी का ख़ासा प्रभाव रहा है,लिहाजा आज के बंद में जिस तरह स्थानीय लोगो ने बाजार बंद कर के समर्थन दिया है वह बताता है की वाकई इस क्षेत्र में जोगी की पकड़ मजबूत है ।

बंद के इस आयोजन के दौरान सुरेश श्रीवास्तव शैलेन्द्र सिंह , कमलेश दुबे,  संजीत भगत, अभिजीत सिंह  पिंटू मिश्रा,  सीता राम यादव ,कलाम खान , अक्षय सिंह ,सुशील,  रवि जायसवाल , कलेवर, देवा , सोनू,  राहुल सिंह , विशाल यादव,  दीपक सिंह , मनीष सिंह,  मुकेश दुबे,  अजीत ठाकुर  की संख्या में भटगांव बंद तथा विनम्र श्रधांजलि अर्पित की गई।