जशपुर के मुख्य सामारोह मे सांसद विष्णुदेव साय ने किया ध्वजारोहण..

Jaspur Republic Day
Jaspur Republic Day

जशपुरनगर में सांसद श्री विष्णु देव साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जिला  मुख्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया

आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने  बांधा संमा

शहीद जवानों के परिजनों का हुआ सम्मा

जशपुरनगर 26 जनवरी 2014

जिला मुख्यालय जषपुरनगर में आज गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन रणजीता स्टेडियम में किया गया। रायगढ लोक सभा क्षेत्र के सांसद व मुख्य अतिथि श्री विषणुदेव साय ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली। मुख्य अतिथि सांसद श्री साय ने मुख्यमंत्री डाँ

JASPUR REPUBLIC DAY
JASPUR REPUBLIC DAY

रमन सिंह द्वारा प्रदेश की जनता के नाम संदेष का वाचन भी किया। गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पी टी, का प्रदर्षन किया गया। कार्यक्रम में षहीद परिवारों के परिजनों को सम्मानित किया गया। समारोह में विभिन्न विभागों के द्वारा विकास पर आधारित जीवन्त झांकी का प्रर्दषन भी किया गया। परेड निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री एल एस केन, पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र  मीणा भी मुख्य अतिथि के साथ मौजूद थे।
जिला मुख्यालय के रणजीता स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी 2014 के मुख्य अतिथि श्री विषणुदेव साय  ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। मुख्य अतिथि द्वारा शांति के प्रतीक सफेद कपोत एवं रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड गये़े। परेड में शामिल सशस्त्रधारी जवानो ने तीनचक्र में हर्षफायर किया। कार्यक्रम में सांसद श्री साय ने उपस्थित जनसमुदाय को मुख्यमंत्री डाॅ रमन सिंह द्वारा प्रदेष की जनता के नाम संदेष का वाचन  किया।

जनजीवन को लाभान्वित करने वाली योजनाये संचालित कर रही है राज्य सरकार
मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेष की जनता क नाम संदेष में बताया गया कि राज्य सरकार ने जन जीवन को लाभ पहुचाने वाली योजनाओं का निर्माण किया है और उसे धरातल पर लागू कराने कोई कसर नही छोड़ी है। घोषणापत्र में किये गये वायदे के अनुरूप राज्य की गरीब जनता सहित 65 लाख परिवारों  को एक रूपये किलो की दर से चावल व गेहूं, देने की षुरूवात कर दी गई है।

छत्तीसगढ देष का पहला ऐसा राज्य है जिसने सबसे पहले खाद्यान्न सुरक्षा योजना लागू किया। धान का समर्थन मूल्य 2100 रूपये करने पहल प्रारंभ कर दी गई है। संदेष के माध्यम से बताया गया कि सबसे ज्यादा और सबसे सस्ता खाद्यान्न मुहैया कराने के साथ ही पूरक पोषण आहार,आयोडीन,प्रोटीन आदि देकर जनता के बेहतर स्वास्थ्य की सौगात भी दिया जा रहा है। इसी तरह घोषणा पत्र में किये गये वायदों के तहत 300 रू.प्रति क्विंटल धान बोनस प्रत्येक वर्ष किसानों को देने का निर्णय लिया गया है। राज्य सरकार द्वारा रिकार्ड धान खरीदी के साथ ही लगभग 17 लाख गरीब किसान परिवारों का जीवन संवारने अटल खेतिहार मजदूर बीमा योजना षुरू करने के साथ ही जीवन बीमा, दुर्घटना बीमा, छात्रवृत्ति की सुविधा, असंगठित मजदूरों के हित में योजनाये,रोजगार देने के साथ ही मनरेगा के तहत 100 से बढाकर 150 दिनों का रोजगार, गर्भवती मजदूरों को एक माह का मातृत्व अवकाष भत्ता, असंगठित क्षेत्र के 13 लाख कर्मकारों के परिवारों को सिलाई,मषीन,सायकल, उपकरण,प्रषिक्षण,पेंषन,स्वास्थ्य सुविधाये,रेलवे पास,बच्चों को छात्रवृत्ति जैसी सुविधाये दी जा रही है। इसी तरह राज्य षासन द्वारा 420 वन ग्रामों को राजस्व ग्रामों में परिवर्तित करने, महिलाओं केा सषक्त बनाने की दिषा में उठाये गये कदम, स्वसहायता समूहों को रोजगार से जोड़ने, महिलाओं के स्वास्थ्य एवं षिक्षा,प्रदेष के छात्र-छात्राओं को निषुल्क लैपटाॅप-टेबलेट देकर सूचना तकनीक से जोड़कर विष्वस्तर पर जागरूक बनाने,नई आईटीआई,प्रत्येक जिले मे लाइवलीहुड कालेज, रियायती दर पर षिक्षा ऋण समेत प्रदेष के गरीब वर्गो के लिये किये जा रहे कल्याणकारी प्रयासों को बताया गया। बेहतर योजनाओं से राज्य का चैतरफा विकास का ही परिणाम है कि छत्तीसगढ का चयन अनेक राष्टीय पुरूस्कार के लिये लगातार किया गया। मुख्यमंत्री ने प्रदेष की जनता से अपील किया है कि वे भ्रष्टाचार को किसी भी स्थिति में प्रश्रय न दे।

परेड सीनियर मे केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल को पहला स्थान- गणतंत्र दिवस 2014 के मुख्य समारोह में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल जषपुर को प्रथम,जिला पुलिस बल पुरूष को द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार जिला पुलिस बल प्रषिक्षण को प्रदान किया गया।
परेड जूनियर मे एनसीसी सीनियर को पहला स्थान- गणतंत्र दिवस 2014 के मुख्य समारोह में परेड प्रदर्षन जूनियर वर्ग में एनसीसी सीनियर को प्रथम, स्काउट ष्षा उ मा वि जषपुर को द्वितीय, तथा तृतीय पुरस्कार कन्या क्रीडा परिसर म.ल.बा.क.उ.मा. वि. जषपुर को प्रदान किया गया।

लोक नृत्य में कनमोरा को पहला स्थान- गणतंत्र दिवस 2014 के मुख्य समारोह में लो नृत्य प्रस्तुत करने वाली लोक नृत्य दल कनमोरा को प्रथम, लोक नृत्य दल आरा को द्वितीय,लोक नृत्य दल बोकी को तृतीय पुरस्कार दिया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में डीपीएस उच्च माध्य विद्यालय को पहला स्थान- गणतंत्र दिवस 2014 के मुख्य समारोह में सास्ंकृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले डी पी एस उच्च माध्य विद्यालय  को प्रथम,  षासकीय म.ल.बा.कन्या.उ.मा. विद्यालय को द्वितीय,संत जेवियर उच्च माध्यमिक विद्यालय को  तृतीय पुरस्कार दिया गया। समारोह में कुल 18 विभागों द्वारा झांकी का प्रदर्षन किया गया।

झांकी प्रदर्षन में आदिम जाति कल्याण विभाग  को पहला स्थान- गणतंत्र दिवस 2014 के मुख्य समारोह में आकर्षक झांकी प्रस्तुत करने वाले आदिम जाति कल्याण विभाग जषपुर  को प्रथम,  ष्महिला एवं बाल विकास विभाग को द्वितीय,कृषि विभाग को  तृतीय पुरस्कार दिया गया।

समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री प्राणशंकर मिश्रा एवं शहीद परिवार के सदस्यों को षाॅल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया । परेड में सी.आर.पी.एफ., जिला पुलिस बल पुरूष, जिला पुलिस बल महिला, नगर सेना पुरूष, जिला पुलिस बल प्रषिक्षण, एन.सी.सी. सीनियर डिवीजन, एन.सी.सी. जूनियर, स्काॅउट-गाइड, ,संत जेवियर उमावि जशपुर,सरस्वती षिषु मंदिर जषपुर, षासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बालक एवं बालिका क्रीड़ा परिसर, एनएसएस शास. कन्या म.ल.बा.उ.वि. जशपुर, शामिल थे। खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से खिलाड़ियों ने ताइक्वांडों के जांबाज कला का प्रदर्षन किया।
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में 1050 छात्र-छात्राओं ने पी.टी. का प्रदर्षन,अलग-अलग स्कूली विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा राष्ट्रीयता एवं देश भक्ति की भावना से ओत-प्रोत रंगा रंग संास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिले के विभिन्न विभागों के द्वारा विकास योजनाओं पर आधारित जीवंत झांकी का प्रदर्शन किया गया।  मुख्य अतिथि श्री साय एवं अन्य अतिथियों द्वारा कार्यक्रम में विजेताओं,उत्कृष्ट कार्य करने वालों केा पुरूस्कृत एवं सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती ठुनी बाई, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती रजनी प्रधान, पूर्व जषपुर विधायक श्री जागेष्वर राम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री अनूप नारायण सिंह,पर्यटन मण्डल के पूर्व अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार राय, निर्वाचित जनप्रतिनिधि गण,कलेक्टर श्री एल.एस. केन, पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र  मीणा,जिला पंचायत सीईओ श्री जे. पी. मौर्य,सीआरपीएफ कमाण्डेंट श्री अखिलेष सिंह,एसडीएम श्री के.पी. देवांगन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारीगण,इलेक्टानिक एवं प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधि,गणमान्य नागरिक,विद्यालयों के छात्र-छात्राएं,शिक्षक-शिक्षिकायें,बड़ी संख्या में आम जनता उपस्थित थे।