
कोरिया. प्रदेश में इन दिनों अवैध धान के परिवहन और भंडारण पर सख्त कार्यवाही करने के सरकार ने निर्देश दिए हैं.. जिसके परिपालन में प्रशासन अवैध धान के परिवहन करने वालों पर कठोर कार्रवाई कर रही है..
इसी परिप्रेक्ष्य में मनेन्द्रगढ ब्लॉक में जांच दल द्वारा ग्राम मनवारी में 20 क्विंटल धान का अवैध भण्डारण पाये जाने पर धान को जप्त किया गया.. उक्त प्रकरण मे मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है..
बता दें कि, अवैध धान परिवहन एवं भंडारण को रोकने के लिए भरतपुर विकासखंड में अंतरराज्यीय सीमा पर चेक पोस्ट स्थापित किया गया है..साथ ही सोनहत एवं खडगवां में भी नये बैरियर बनाये गये हैं..