सीतापुर(अनिल उपाध्याय)। कोरोना महामारी के कारण विगत एक माह से जारी लॉकडाउन की वजह से पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।लॉकडाउन की बढ़ती अवधि ने अब आम लोगो का जीना मुहाल कर दिया है खासकर पहुँचविहीन क्षेत्र में रहने वाले लोगो का हाल ज्यादा बेहाल है।रोजगार के साधन बंद होने की वजह से इनके समक्ष रोजी रोटी के लाले पड़ गए है।
आपदा की ऐसी घड़ी में पहुँचविहीन लोगो की परेशानी देख उन तक राहत पहुँचाने तहसीलदार शशिकांत दुबे एवं थाना प्रभारी रूपेश नारंग ने बीड़ा उठाया और जनप्रतिनिधि एवं व्यापारियों के सहयोग से सूखा राशन का जुगाड़ कर जरूरतमंदों तक पहुँचाय।
अधिकारियों ने ग्राम कोट वंदना के पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले पहाड़ी कोरवा परिवार के बीच जाकर उन्हें चावल,दाल,आलू,चना,खाद्य तेल बिस्किट सहित अन्य खाद्य सामग्री का पैकेट प्रदान किया।ईस दौरान पहाड़ी कोरवा परिवार के सदस्यों को मॉस्क देते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय बताये गये।
इस अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि गणेश सोनी अधिवक्ता उच्च न्यायालय शुभम गुप्ता तहसीलदार शशिकांत दुबे थाना प्रभारी रूपेश नारंग सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं पुलिसकर्मी मौजूद थे।