कवर्धा..छात्राओ से छेड़छाड़ के मामले पर उच्च शिक्षा विभाग ने कड़ा रुख अपनाते हुए..कलेक्टर की अनुशंसा पर कार्यवाही की है..और छात्राओ से छेड़छाड़ व छींटाकशी करने वाले प्रभारी प्राचार्य को हटा दिया गया है..
दरअसल कल पीजी कालेज कवर्धा के छात्र-छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर अवनीश कुमार शरण से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा था..और कलेक्टर ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए..राज्य सरकार से प्रभारी प्राचार्य एस एस महापात्र को हटाने की अनुशंसा की थी..
वही आज कलेक्टर के अनुशंसा के बाद संचालनालय उच्च शिक्षा विभाग ने इस मामले आज कार्यवाही करते हुए..प्रभारी प्राचार्य एसएस महापात्र को लोहारा कालेज में अध्यापन कार्य कराने का आदेश जारी किया है..तथा ऋचा मिश्रा को पीजी कालेज के प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है..
बता दे कि कॉलेज छात्र-छात्राओं ने प्रभारी प्राचार्य एसएस महापात्र पर छेड़छाड़ करने व छीटाकशी करने का आरोप लगाया था..और प्रभारी प्राचार्य के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया था..और संचालनालय द्वारा जारी किए गए..आदेश के बाद अब इस मामले का पटाक्षेप हो गया है..