अंबिकापुर. कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण राज्य में आगामी तीन सप्ताह के लिए लॉकडाउन जारी है. सभी दुकानें बंद है और लोग भी घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. जिसका प्रभाव भिखारियों और बेघर व्यक्तियों पर दिखाई पड़ रहा है. उनके लिए भोजन की व्यवस्था नहीं हो पा रही है. इसी स्थिति को देखते हुए सरगुजा जिले के समाज कल्याण विभाग द्वारा पहल की गई है.
विभाग ने निगम को भिखारियों और निराश्रित व्यक्तियों की बुरी हालत से अवगत कराते हुए भोजन उपलब्ध कराने हेतु पत्र लिखा है जिसमें विभाग द्वारा कहा गया लॉकडाउन की स्थिति में भिखारियों और बेघर व्यक्तियों के लिए समस्या उत्पन्न हो सकती है. यह एक मानवीय पहल होगा जिसमें ऐसे व्यक्तियों की जीवन रक्षा के लिए भोजन प्रदान किया जाए जो बेघर और निराश्रित है तथा भीख मांग कर अपना जीवन यापन करते हैं.