अम्बिकापुर. सिकन्दराबाद (तेलंगाना) में आयोजित छठवीं राष्ट्रीय मास्टर्स तैराकी प्रतियोगिता में सरगुजा के शरद दुबे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. जिससे जिले में हर्ष का माहौल है.
बता दें कि जो 09 से 10 नवंबर तक यह प्रतियोगिता आयोजित किया गया है. जिसमे आज पहले दिन अम्बिकापुर के शरद दुबे 50-54 आयु वर्ग मे 400 मीटर फ्री स्टाईल में 06:11:22 समय में तैराकी निकालकर प्रथम स्थान प्राप्त किया.
इस उपलब्धि पर उन्हें गोल्ड मेडल पहनाकर तथा सभी वर्ग में से सर्वश्रेष्ठ समय निकालने पर उन्हे विशेष मेमोन्टो से सम्मानित किया गया. शरद कल 10 नवम्बर को इसी प्रतियोगिता में 200 और 500 मीटर की फ्री स्टाईल तैराकी मे भाग लेंगे.
इस अवसर पर अम्बिकापुर के महामौर डॉ अजय तिर्की , तैराकी संघ के अध्यक्ष अम्बिकेश केसरी, पुर्व अध्यक्ष अजय अग्रवाल, पुर्व महापौर प्रबोध मिंज, नेता प्रतिपक्ष जम्मेजय मिश्रा ने उनके इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है.. तथा मास्टर्स एक्वेटिक तैराकी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ चन्द्रनाथ बाजपेई, उपाध्यक्ष अमरनाथ सिह, गिरीश मिश्रा, कोषाध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, सहसचिव विनय दुबे एवं सरगुजा तैराकी संघ के समस्त पदाधिकारियों ने उनके स्वर्णिम प्रदशर्न को दोहराने की शुभकामनाएं दी है..