महासमुंद. एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था कि ओड़िसा के रास्ते महासमुंद जिलें से होकर जाने वाले अवैध गांजा के परिवहन पर कार्यवाही करें. ओड़िसा में जहाॅ से अवैध गांजा लाया जाता है. उन क्षेत्रों में अपने मुखबिरों को सक्रिय करें.. और अवैध गांजा के परिवहन की सूचना प्राप्त कर उस पर लगातार कार्यवाही करें.
इसी दौरान पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली की ओड़िसा से NH-53 सिंघोडा के रास्ते एक गांजे की बड़ी खेप निकलने वाली है. सूचना पर अनु.अधिकारी (पुलिस) सराईपाली विकास पाटले एवं थाना प्रभारी सिंघोडा उनि. चंद्रकांत साहू को नाकेबंदी कर दिनांक 23 जून को रात्रि 11.30 बजे एंव फिक्स पाइंट लगाकर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया.
सिंघोडा थाना के NH 53 रोड रियाज ढाबा के सामने गनियरिपाली पर नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग कर रही थी..कि एक आयशर 1110 क्र. MP13/GB/0342 संबलपुर ओडिसा की ओर से आ रही थी. जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे. पूछताछ करने पर उन्होने स्वयं को ओडिसा एवम मध्यप्रदेश का होना बताया और ओड़िसा से मध्यप्रदेश की ओर जाना बताया.
उन्हें जब ओड़िसा मे कब आना किस कार्य से आना और वापस मध्यप्रदेश जाने के संबंध में जब पूछताछ किया गया तो.. वो पुलिस को लगातार गोलमोल जवाब देकर गुमराह करते रहें. पुलिस को इस बात पर शंका हुई और पुलिस की टीम ने जब उक्त वाहन की बारीकी से तलाशी ली.. तो उक्त वाहन के अंदर पषुप्ति पसुआहर के 50 पैकेट के नीचे 07 बोरियों में 105 पैकेट जिसमें प्लास्टिक के भुरे रंग के टेप से लिपटे हुये दिखें. उन पैकेट को देखने पर उनमें मादक पदार्थ गांजा होने की संका हुई. पुलिस ने वाहन में सवार व्यक्ति 01. राजेन्द्र कुमार सर्मा पिता जगदीश शर्मा उम्र 40 वर्स निवासी रामकृष्ण नगर सेकंड लाइन बहरमपुर थाना सदर जिला गंजाम ओडिशा. 02. विकास मिना पिता सरदार सिंह मिना उम्र 24 साल निवासी मकसी नई आबादी गली नम्बर 1 थाना शाजापुर जिला शाजापुर मध्यप्रदेश. 03 प्रमोद शर्मा पिता रघुनंदन जी शर्मा उम्र 42 साल निवासी दुर्गा कालोनी अंकपात मार्ग गली नम्बर 1 थाना चिमनगंज जिला उज्जैन मध्यप्रदेश से कड़ाई से पूछताछ करने पर 07 बोरी के अंदर कुल 105 पैकेट में कुल 210 किलो ग्राम गांजा होना बताए. जिसे जप्त कर तीनो के खिलाफ 20बी एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही कर विवेचना कर रही है.
पुलिस की टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है. कि इन व्यक्तिओं ने अवैध मादक पदार्थ गांजा कहा से प्राप्त किया है. इनके साथ और कितने लोग है जो इस धंधे में सक्रिय है.. और क्या वे आगे अवैध गांजे का परिवहन करने वाले है.
यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु.अधिकारी (पु) विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी चंद्रकांत साहू आर.सरोज बारीक, शोभा वर्मा, चितरंजन प्रधान, सुशांत बेहरा, रमाकांत त्रिपाठी, छत्तर दास पाटिल, संजय यादव, छगन कन्नौजे, प्रशांत सागर द्वारा की गई है. धारा 20बी एनडीपीएस जिसपर कार्यवाही की जा रही है.
जप्त सामग्री-
01- 105 पैकेटों में 210 किलो ग्राम गांजा कीमती 10,50,000 रुपय।
02- आयशर 1110 वाहन जिनका नम्बर MP13GB0342 कीमती 15,00,000 रुपये।
03- मोबाईल फोन 05 नग विभिन्न कंपनियों के कीमती 8000 रुपये।
04- नगदी रकम 5100 रूपयें।
05- 50 पैकेट पसुआहर के पैकेट क़ीमती करीबन 50,000 रुपये, कुल जुमला कीमती 26,13,100 रुपये।