कवर्धा। ज़िले में स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलती तस्वीर सामने आई है। जहां एक बुजुर्ग बैगा को सुविधा नहीं मिल पाने से खाट में उठाकर पानी को पार कर सड़क मार्ग में लाया गया। वहीं मरीज़ों को तत्काल अस्पताल ले जाने वाली 108 और 102 वाहन भी समय पर काम नहीं आई।
दरअसल मामला भोरमदेव थाने के केसदा गांव का है। जहां एक बीमार बैगा को समय पर इलाज़ नहीं मिलने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सरोदा डेम के ओव्हर फ्लो से सड़क बन्द हो गई थी।
जिसके बाद बैगा को व्यक्तियों के समूह ने खाट में उठाकर पानी पार कराया और सड़क मार्ग तक पहुंचाया। जहां समय पर 108 और 102 की गाड़ी नहीं पहुंची। काफी देर बाद पहुंची 108 वाहन से उसे अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के दौरान मौत हो गई।