मुख्यमंत्री से सर्व यादव समाज के प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात

चारागाहों-गौठानों से अतिक्रमण हटाया जाएगा: डॉ. रमन सिंह

रायपुर

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज यहां उनके निवास कार्यालय में सर्व यादव समाज के छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। समाज के प्रांताध्यक्ष श्री रमेश यदु के नेतृत्व में आए प्रतिनिधियों ने यादव समाज की विभिन्न समस्याओं के बारे में मुख्यमंत्री से विचार-विमर्श किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को पांच सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें वन क्षेत्रों में निवास कर रहे यादव समाज के लोगों को जमीन का पट्टा दिलाने, डेयरी उद्योग के लिए ऋणों पर 50 प्रतिशत की छूट दिलाने, गांवों में गाय चराने वाले भूमिहीन चरवाहों (राउत) को जीवन-यापन के लिए आवश्यक मानदेय तथा जमीन देने, राज्य में चारागाहों और गौठानों से अतिक्रमण हटवाने और पशुपालन के लिए उन्हें सुरक्षित रखने की मांग भी शामिल है। मुख्यमंत्री ने समाज की इन सभी मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास में यादव समाज का योगदान भी बहुत महत्वपूर्ण है। समाज के हित में जो कुछ भी संभव होगा, जरूर किया जाएगा। डॉ. सिंह ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राजस्व अधिकारियों को पहले ही यह निर्देश दिए जा चुके हैं कि चारागाहों और गौठानों में अगर अतिक्रमण है, तो उसे तुरन्त हटाया जाए और सभी चारागाहों तथा गोठानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। प्रतिनिधि मंडल में नगर पंचायत विश्रामपुर (जिला सूरजपुर) के अध्यक्ष श्री राजेश यादव और जनपद पंचायत मैनपाट (जिला सरगुजा) के उपाध्यक्ष श्री अटल बिहारी यादव, रामानुजगंज के श्री लल्लन यादव और कोरबा के श्री रेशम लाल यादव सहित विभिन्न जिलों से आए समाज के अनेक पदाधिकारी शामिल थे।