बाल जेल में पुलिस पर चाकू से हमला..प्रशासन की नाक में किया दम…

 दुर्ग

“हितेश शर्मा”

बाल जेल में हुआ पुलिस वाले पर हमला बाल अपराधियो ने  किया चाकू से पुलिस वाले पर वार,, बाल सुधार गृह के नाम से जाना जाता है बाल जेल, लेकिन ये क्या बाल सुधार गृह में चाक़ू डंडा और कई हथियार, मामला 36 गढ़ के दुर्ग का है

क्या है पूरा मामला   

३६ गढ़ के दुर्ग में  बाल संप्रेक्षण गृह में फिलहाल कुल 59 अपचारी बालक बंदी है दरअसल पूरा मामला उस वक्त का है जब किशोर न्यायलय की मजिस्ट्रेट संप्रेक्षण गृह में पहले से हंगामा कर रहे अपचारी बालको को समझाने वहा पहुची हुई थी तभी भिलाई नगर थाने का सिपाही संतोष देशमुख न्यायलय से 2 अपचारी बालको का चालान लेकर पंहुचा हुआ था, अचानक भीड़ में से 1 अपचारी बालक ने धारदार चाकू से पुलिस सिपाही के सीने पर वार कर दिया जिससे सिपाही संतोष देशमुख लहूलुहान हो गया। तत्काल इस घटना की जानकारी सम्बंधित थाना को दी गई और सिपाही को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है अपचारी बालको ने घटना के तुरंत बाद पुरे संप्रेक्षण गृह को अपने कब्जे में लेकर वहा तोड़फोड़ शुरू कर दिया, इनमे से कई के हाथो में धारदार हथियार भी थे, जिन्होंने बाहर खड़े पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया, करीब २ घंटे तक अपचारी बालको ने  उत्पात मचाया जिसके बाद गंभीर हालात को देखते हुए  पुलगांव थाना समेत सभी थानो से पुलिस बल बुलाया गया। बावजूद इसके जब हालात पर काबू नहीं पाया गया तब दुर्ग कलेक्टर आर शंगीता, पुलिस अधीक्षक अमरेश मिश्रा, डिस्ट्रिक्ट जज निलमचंद सांखला अपचारी बालको से चर्चा करने संप्रेक्षण गृह पहुचे हुए थे फिलहाल स्तिथि काबू में है,

जानिये कैसे होगा आपका बिजली बिल आधा …