CG Rice Allotment List- अगर आप राशन कार्ड धारी हैं। तो आपके लिए एक अच्छी ख़बर हैं। राशन कार्ड से जुड़ी हुई जैसे इस महिने आपके नाम से कितना किलोग्राम चावल केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया हैं, और राशन कार्ड से जुड़ी हुई और भी जानकारी अब आप घर बैठे चेक कर सकते हैं। इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार एक वेबसाइट बना रखा हैं। जिसकी मदद से आप राशन कार्ड से संबंधित जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।
राशन से जुड़ी हुई सभी प्रकार की जानकारी खाद्य विभाग की वेबसाइट http://khadya.cg.nic.in पर उपलब्ध हैं। इस वेबसाइट के माध्यम से आप राशन कार्ड में हर महीना कितना चावल, शक्कर, चना आया हैं इसका दुकानवार सूची देख सकते हैं। जिससे दुकानदार आपको कभी भी कम मात्रा में चावल देता हैं। तो आप कह सकते हैं की मेरे नाम से इतना किलोग्राम चावल आया हैं। इसके अलावा आपके राशन कार्ड में कितने सदस्य हैं, कितने लोगों का आधार कार्ड अपलोड हैं, राशन कार्ड की पूर्ण विवरण, आपके कार्ड कौन सा केटेगरी का हैं, जैसे तमाम तरह की जानकारी आप मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से चेक कर पाएंगे।
ऐसे करें चेक की आपके नाम पर कितना किलोग्राम चावल आया हैं-
सबसे पहले आप खाद्य विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट http://khadya.cg.nic.in पर जाए, और क्लिक करें।
इसके बाद छत्तीसगढ़ खाद्य सुरक्षा 2012- ऑनलाइन विकल्प पर क्लिक करें।
फिर इस तरह का नया पेज खुल जाएगा। जहां आपको माह का नाम/ मार्च/ अप्रैल/ मई लिखा रहेगा। जैसे अभी दिख रहा हैं। माह मार्च 2023 में आबंटित खाद्यान हेतु दुकानवर विवरण की सूची दिया गया हैं। उस पर क्लिक करें।
फिर इस तरह नया पेज खुल कर आएगा.. जिसमें आप मांगी सभी जानकारी डालें। जैसे- जिला का नाम, शहरी/ ग्रामीण, विकासखण्ड का नाम और लास्ट में उचित मूल्य दुकान का नाम चयन करना हैं। इसके बाद उस दुकान का सभी का लिस्ट खुल जाएगा।