गरियाबंद. एक तरफ शासन-प्रशासन फेक न्यूज़ रोकने के लिए लाख प्रयास कर रही है. लोगों से सोशल मीडिया पर भ्रामक और अपुष्ट ख़बर नहीं फैलाने की अपील कर रही है. तो वहीं कुछ लोग इस बात से अभी तक अनजान बने हुए है. इसी क्रम में कोरोना महामारी को लेकर फेक मेसेज फैलाने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है.
जानकारी के अनुसार, मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने अजय कुमार बंजारे नाम के एक शख्स के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज कर गिरफ़्तार कर लिया है. दरअसल युवक ने व्हाट्सएप्प ग्रुप में गरियाबंद के डाक बंगला क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज होने की पोस्ट की थी.
इसकी जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस ने सच्चाई की जांच कर एक्शन लिया. जांच में जानकारी झूठी पाई गई. पुलिस ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. और आरोपी के ख़िलाफ़ भादवि की धारा 193 और राज्य शासन के आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 54 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.