उदयपुर. वन विभाग में वनपरिक्षेत्राधिकारी सूर्यबली सिंह चन्देल संयुक्त वन मण्डलाधिकारी के पद पर कुशलतापूर्वक कार्य करते हुए. 31 अगस्त 2019 को सेवानिवृत्त हुए. उनकी सेवानिवृत्ति पश्चात् उप वनमण्डल स्तरीय विदाई कार्यक्रम में लखनपुर एवं उदयपुर वन परिक्षेत्र के कर्मचारी एवं अधिकारियों ने शुक्रवार को रामगढ़ के सीताबेंगरा के निकट स्थित मंच में समारोह पूर्वक भावभीनी विदाई दी.
कार्यक्रम में उपस्थित संयुक्त वन मण्डलाधिकारी एस.एन.मिश्रा ने सूर्यबली सिंह चन्देल को बहुमुखी प्रतिभा का धनी बताते हुए. उनको भविष्य के लिए शुभकामनायें दी. संयुक्त वन मण्डलाधिकारी एस.बी.पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि चन्देल साहब से पुरानी मित्रता रही है. उनके साथ बहुत ही अच्छा तालमेल रहा है. विभागीय कार्यक्रमों के संचालन एवं विपरीत परिस्थितियों में भी सरलता से हल निकालने की उनकी शैली अनुकरणीय है. वन परिक्षेत्राधिकारी उदयपुर सपना मुखर्जी ने कहा कि प्रथम नियुक्ति के साथ ही चन्देल साहब के मार्गदर्शन में कार्य करने का अवसर मुझे मिला यह मेरे लिये सौभाग्य की बात है. उनसे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला. उम्मीद है कि आगे भी समय-समय पर हमें मार्गदर्शन देते रहेंगे. उप वन क्षेत्रपाल अरूण प्रसाद सिंह ने मार्मिक अंदाज में बताया कि सन् 1997-98 से चन्देल साहब से परिचित हूं. उनके द्वारा विभागीय कार्यों को भी सम्पादित करने के लिये जो आदेश दिया जाता था वह ऐसा लगता था. जैसे घर का मुखिया अपने परिवार के सदस्यों को किसी कार्य के लिये बताता है. आगे उन्होंने कहा कि विदाई का दिल में बहुत गम है, मुश्किल से इतना बोल पाया, क्या इतना कम है. वन कर्मचारी संघ के संभागीय अध्यक्ष सतीश बहादूर सिंह ने कहा कि प्रशासनिक पद पर रहते हुये भी इतना व्यवहार कुशल अधिकारी विरले ही मिलते हैं. आमतौर पर अधीनस्थ कर्मचारियों के मन में उच्चाधिकारियों के प्रति मन में खटास का भाव होता है, परन्तु चन्देल साहब के सेवा निवृत्ति पर हर कर्मचारी दुःखी है.
कार्यक्रम को मैनपाठ के प्रभारी वन परिक्षेत्राधिकारी पी.पी.चौबे, वन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह, हरिशंकर उईके ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया. कार्यक्रम का संचालन चन्द्रभान सिंह ने किया.
इस अवसर पर एस.डी.ओ. अम्बिकापुर ठाकुर, प्रशिक्षु एस.डी.ओ. लखनपुर निराला, एस.डी.ओ.लहरे, नवपदस्थ लखनपुर रेंजर सूर्यकान्त सोनी, प्रभारी वनपरीक्षेत्राधिकारी अम्बिकापुर गजेन्द्र दोहरे, उत्पादन के रेंजर लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, आर.आर.चौहान, डिप्टी रेंजर कमलेश राय, परिक्षेत्र लिपीक गंगा राम शर्मा, गिरीश बहादूर सिंह, शशिकान्त सिंह, अमरनाथ राजवाड़े, विष्णु सिंह, आर्मो सहित लखनपुर एवं उदयपुर रेन्ज के समस्त विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे.