रायपुर जोगी के जाति मामले में मचे घमासान के बाद अजीत जोगी का पहला बयान सामने आया है.. प्रेस रिलीज जारी करते हुए पार्टी ने बताया की आज राजधानी रायपुर लौटते ही जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अध्यक्ष अजीत जोगी का एतिहासिक स्वागत हुआ । हजारों की संख्या में विमानस्थल पहचे कार्यकर्ताओं ने जोगी का अभिनंदन किया । अपने निवास स्थान पहुँचने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए अजीत जोगी ने अपने पांच लाइनों से सभी प्रश्नों का उत्तर दे दिया और साथ ही कहा कि सब देख सकते हैं कि छत्तीसगढ़ में अगले वर्ष होने वाले चुनावी मुकाबले का मैदान तैयार हो चुका है। मीडिया के सवाल के जवाब में आजीत जोगी ने ये पांच मुख्य बाते कही है..
1. 2018 में एक चेहरा बनाम कई चेहरे । जोगी बनाम अन्य के बीच मुकाबला।
2. छत्तीसगढ़ में जोगी सरकार बनना तय इसलिए हुआ कांग्रेस.भाजपा के बीच महागठबंधन।
3. मैं छत्तीसगढ़ की माटी के लिए लड़ रहा हूँए विरोधी मेरी जाति के लिए लड़ रहे हैं।
4. कांग्रेस मेरे नाम के ऑक्सीजन पाइप से जिंदा है और भाजपा की मेरा नाम सुनकर सांस अटक जाती है।
5. 17 साल से हो रही है जोगी पर पीएचडी. फंसाओ, हटाओ, दबाओ। न पहले सफल हुए और न आगे सफल होंगे विरोधी।