सूरजपुर. पुलिस जवानों को मानसिक तनाव से बचाने के लिए एसपी राजेश कुकरेजा ने चौकी लटोरी परिसर एवं थाना जयनगर में स्पंदन अभियान के तहत पुलिस जवानों की समस्याएं सुनी और उसका निराकरण किया. एसपी ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि स्पंदन अभियान के तहत हमारे जवानों के विभागीय, व्यक्तिगत समस्याएं सुनकर उसका समाधान करना है.
उन्होंने कहा कि संवाद से सभी समस्याओं का हल निकाला जा सकता है, अपनी समस्या को मुझ तक पहुंचाए निश्चित तौर पर समस्या का समाधान किया जाएगा. ड्यूटी के उपरान्त शारीरिक फिटनेश बनाए रखने के लिए खेलकुद एक्टिविटी करने कहा.. स्पंदन अभियान के तहत हुए इस आयोजन के दौरान कई जवानों ने अपनी समस्या के बारे में अवगत कराया जो एसपी ने उन समस्याओं का निराकरण भी किया.
एसपी ने जयनगर थाना प्रभारी सुनीता भारद्धाज व चौकी प्रभारी लटोरी सुनील सिंह को कहा कि जवानों के द्वारा अवकाश की आवश्यकता बताए जाने पर उन्हें नियमानुसार तत्काल अवकाश दी जाए एवं थाना व चौकी परिसर में वालीबाल, बैडमिंटन खेलकूद एक्टिीविटी की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए.