Mahtari Vandan Yojana first installment released: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार ने 10 मार्च 2024 को मोदी की एक और गारंटी को पूरी कर दी हैं। जी हां सरकार ने कल यानी की 10 मार्च 2024 को महिलाओं को सौगात देते हुए ‘महतारी वंदन योजना’ का पैसा ट्रांसफर कर दिया हैं। सरकार ने प्रदेश की 70 लाख से अधिक महतारियों के खाते में 655 करोड़ 57 लख रुपए ट्रांसफर कर दिए हैं। इस दौरान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से जुड़कर प्रदेश भर से जुड़े हुए महिलाओं को संबोधित किया।
ऐसे करें चेक खाता में पैसा आया या नहीं?
स्टेप 01. इसके लिए सबसे पहले महतारी वंदन के ऑफिसियल वेबसाइट http://mahtarivandan.cgstate.gov.in पर जाएं।
स्टेप 02. इसके बाद Home Page पर जाने के बाद थ्री लाइन/थ्री डॉट पर जाएं जहां पर आपको “आवेदन की स्थिति” विकल्प मिल जाएगा, वहा पर क्लिक करें।
स्टेप 03. इसके बाद लाभार्थी क्रमांक/ मोबाइल नंबर/ अपना आधार कार्ड नंबर। इनमें से कोई भी एक का नंबर डालना होगा। इसके साथ ही स्क्रीन पर दिए गए कैप्चा कोड भी डालना होगा।
स्टेप 04. इसके बाद Submit Button (सबमिट बटन) पर क्लिक कीजिए।
submit button को क्लिक करते ही वेरीफाई होने लगेगा, प्रोसेस Complete होने के बाद महतारी वंदन योजना-लाभार्थी आवेदन एवं भुगतान की स्थिति दिखाई देने लगेगा। यहां पर आपको ये पता चल जाएगा की महतारी वंदन योजना का पहला क़िस्त का पैसा आपके खाते में आया हैं या नहीं।
इसके अलावा आप अपने बैंक में जाकर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा यदि आप फोन पे, गूगल पे या फिर कोई भी अन्य यूपीआई से चेक कर सकते हैं। आप नजदीकी ग्राहक सेवा में जाकर भी चेक करा सकते हैं।
खाता में नहीं आया 1000 रुपए तो करें ये काम –
अगर महतारी वंदन योजना के तहत् आपके बैंक खाता में पैसा नहीं आया हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। यदि 1000 रुपए नहीं आया हैं, तो सबसे पहले आप पता करें कि, आपका बैंक खाता आधार से लिंक हैं या नहीं। इसके अलावा ये भी चेक करें कि, आपका खाता में डीबीटी इनेबल हैं या नहीं। इसके लिए आप सबसे पहले अपने बैंक शाखा में जाइए और बैंक अधिकारी से बोले कि, मेरा खाता नंबर में आधार नंबर लिंक हैं और डीबीटी सुविधा इनेबल करवाना हैं। जैसे ही आपके बैंक खाता में आधार लिंक एवं डीबीटी ऑन हो जाएगा। आपके बैंक खाता में महतारी वंदन योजना का 1000 रुपए जमा हो जाएगा।
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दी जानकारी –
इधर, महतारी वंदन योजना का पहली किस्त की राशि जिन महिलाओं के खातके में नहीं आया उनके लिए महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बड़ी बात कही हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, सभी महिलाओं के खाते में पैसा आ गया हैं। लेकिन, जिन महिलाओं के खाते में पैसा नहीं आया हैं। उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं हैं। धैर्य बना कर रखें, जल्द ही सभी के खाते में पैसा आ जाएगा। वहीं, उन्होंने ये भी कहा कि, थर्ड जेंडर को भी इस योजना का लाभ मिले। इसके लिए हमारी सरकार जल्द निर्णय लेगी।
महतारी वंदन योजना क्या हैं ?
बता दें कि, छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में से एक महतारी वंदन योजना हैं। इस योजना के तहत् प्रदेश के लाखों शादीसुदा महिलाओं को पैसा मिलेगा। इस योजना के तहत् पात्र महिलाओं को हर महीना 1000 रुपए मिलेंगे। इस तरह एक साल में 12000 रुपए प्रदेश सरकार द्वारा सहायता राशि दी जाएगी।
इन्हें भी पढ़िए – Ration Card News: राशनकार्ड धारियों का बल्ले-बल्ले…दो महीने का चावल एक साथ, प्रशासन ने जारी किए निर्देश