घाट पेंडारी में दर्जन भर हाथियों का झुण्ड..

अम्बिकापुर

प्रतापपुर से राजेश गर्ग 

अंबिकापुर-बनारस मुख्य मार्ग पर घाट पेंडारी के समीप बुधवार देर शाम हाथियों के आ जाने से मार्ग में वाहनों की आवाजाही थम गई। हाथी काफी देर तक सड़क के आसपास विचरण करते रहे। हाथियों के मुख्य सड़क पर आ जाने की खबर लगते ही मार्ग में दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। काफी देर बाद हाथी जब मुख्य सड़क को छोड़कर खेतों में घुसे, तब जाकर मार्ग में आवागमन सामान्य हो सका।

हाथी बचाव दल व वन विभाग का अमला हाथियों की निगरानी में लगा हुआ है। वन परिक्षेत्र प्रतापपुर समेत आसपास के इलाके में लंबे समय से हाथी स्वच्छंद विचरण कर रहे हैं। लगभग एक दर्जन हाथियों का दल पिछले कुछ दिनों से घाट पेंडारी क्षेत्र से लगे गांवों के आसपास घूम रहा था। बीती रात हाथियों द्वारा केंवरा के पार्वतीपुर में भी एक घर तोड़े जाने की खबर आई थी। बुधवार शाम 12-13 हाथियों का समूह अंबिकापुर-बनारस मुख्य मार्ग में घाट पेंडारी पहुंच गया। मुख्य सड़क पर हाथियों के आ जाने से वाहनों की आवाजाही थम गई। खबर पर हाथी बचाओ दल के जगत राम के नेतृत्व में अमला भी मौके पर पहुंच गया, तब तक हाथी मुख्य सड़क से लगभग सौ मीटर दूर धान के खेतों में उतर गए थे। जब वाहन चालकों और सवारों को इस बात की पुख्ता खबर लग गई कि हाथी मुख्य सड़क को छोड़ चुके हैं, तब मार्ग में आवागमन बहाल हो सका।