किसान हितैषी सरकार के इस नीति से नाराज हो गए किसान.. और जड़ दिया धान खरीदी केंद्र में ताला!

गरियाबंद. जिले के किसान सरकार की नई नीति से आक्रोशित हैं. किसानो ने विरोध जताते हुए धान खरीदी केंद्र में ताला जड़ दिया और केंद्र के बाहर जमकर नारेबाजी की. दरअसल, सरकार ने इस बार धान खरीदी में नया मापदंड जारी किया है. जिस नियम के अनुसार, प्रतिदिन केंद्रों में कितना धान खरीदना है. इसकी लिमिट तय कर दी है. नए आदेश के बाद सॉफ्टवेयर में पुराने सिस्टम को अचानक बंद कर दिया है. पूर्व में जिन केंद्रों में प्रतिदिन 5 हजार क्विंटल धान खरीदते थे. अब वहां 3 हजार क्विंटल ही धान खरीदे जा रहे हैं.

इसी बात को लेकर लोहरसी सोसायटी के आक्रोशित किसानो ने सरकार के विरोध में धान खरीदी केंद्र के बाहर जमकर नारेबाजी की. किसानों का आरोप है कि धान खरीदी के सॉफ्टवेयर में लिमिट निर्धारित कर दिया गया है. अभी 30 फीसदी किसान भी अपना धान नहीं बेच पाए हैं. लिमिट निर्धारण के चलते 02 महीने के भीतर किसान अपना धान नहीं बेच पाएंगे. इस नए मापदंड से किसानो में असंतोष बढ़ रहा है. किसानों का आरोप है कि भूपेश सरकार अपना नीति स्पष्ट नहीं कर पा रही है.