महासमुंद. प्रदेश में इन दिनों फ़र्ज़ी तरीके से ठगी करने वालों का गिरोह सक्रिय हो चुका है. आये दिन लोगों से अलग-अलग माध्यम से लाखों की ठगी करने का मामला सामने आता रहता है. फ़र्ज़ी डिग्रियां, ओटीपी से ठगी, ऑनलाइन शॉपिंग से ठगी के मामले आम बात हो गए है. इसी तरह से फ़र्ज़ी ऋण पुस्तिका बनाकर लोगों से लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने ठगी करने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक़, जिले के पिथौरा पुलिस थानां क्षेत्र में पिछले सात सालों से एक गिरोह द्वारा फ़र्ज़ी ऋण पुस्तिका बनाकर, अलग-अलग बैंकों से केसीसी लोन दिलाने के नाम पर ठगी करते थे. जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ़्तार किया है.
पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में फर्जी ऋण पुस्तिका, विभिन्न बैंकों के सील, तहसीलदार, पटवारी के सील और अन्य कई समान जप्त किये हैं. बताया जा रहा है कि पिथौरा क्षेत्र में पिछले सात सालों से ठगों का गिरोह सक्रिय था.