अंबिकापुर सरगुजा /छत्तीसगढ़ व्यायाम शिक्षक पंचायत /नगर निगम संघ अध्यक्ष हरीश देवांगन, महासचिव पीताम्बर पटेल, कोषाध्यक्ष राकेश प्रधान, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह, सलाहकार विकास सिंह और चारो जिलों के अध्यक्ष व सचिव की उपस्थिति में गाँधी स्टेडियम के शतरंज हाल में सरगुजा जोन (कोरिया, बलरामपुर, सुरजपुर, अम्बिकापुर) का संभागीय बैठक सम्पन हुई। बैठक को संबोधित करते हुए संघ के क्रिया कलापों एवं निर्णय को बताया गया। मुख्य तौर पर व्या. शि. पं. /न. नि. 18 वर्षों से कोशिश किया जा रहा है फिर भी आज तक न ही क्रमोन्नत हुए हैं और न ही पदोन्नत हुए। एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में सेवाएं ली जाती है किन्तु यात्रा भत्ता नहीं दिया जाता है। सभी व्यायाम शिक्षक अपने पैसे से आने – जाने का खर्च वहन करना पड़ता है, जबकि शासन से यात्रा भत्ता दिये जाने का आदेश 2007 में हो चुका है फिर भी विभाग द्वारा लाभ नहीं दिया गया।
इसलिए प्रदेश के समस्त व्यायाम शिक्षक पंचायत/नगर निगम संकल्प लिये कि जब तक शासन से यात्रा भत्ता नहीं दिया जाता तब तक किसी भी प्रतियोगिता में सम्मिलित नहीं होंगे। हम केवल अपने संस्था में ही उपस्थित रहेंगे। उक्त ज्ञापन प्रांतीय पदाधिकारीयों के प्रत्यक्ष रूप से शिक्षा सचिव, पंचायत सचिव, नगरी निकाय सचिव एवं संचालक लोक शिक्षण संचनालय को दिया जा चुका।आने वाले समय पर संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी, सी ई ओ, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे।
बैठक में सरगुजा जिले विवेक पाण्डेय, शोभिक दास गुप्ता, नूरूल हसन जिवेन्द्र तिग्गा, फ्रांसीसी, उमेश, सिलास, बलरामपुर से संदीप खोलखो, देवसाय, जोसिन सुरजपुर से सोमेश लाम्बा, कमल किशोर निकुंज, श्री मति शीला मंजुदार, कु. समिरा केरकेट्टा, राजेश कुमार सिंह,
कोरिया से राजेश फ्रेकंलिंक, एवं सभी जिलों के व्यायाम शिक्षक उपस्थित थे