कांकेर. कांकेर के जंगलों में सर्चिंग पर निकले जवानों और नक्सलियों के बीच आज फिर एक मुठभेड़ देखने को मिली. मुठभेड़ के बाद नक्सली जंगलों की आड़ लेकर भाग निकले. नक्सलियों और जवानों के मुठभेड में किसी प्रकार कोई हताहत नही हुई. मुठभेड़ में नक्सलियों के भागने के बाद जवान जँगलो में नक्सलियों का पीछा करते रहे. नक्सली और जवानों के बीच 01 घण्टे तक मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ के बाद जवानों ने नक्सलियों के कई सामान बरामद किए हैं. यह मामला कांकेर थाना क्षेत्र की रावस गांव का है. नक्सल ऑपरेशन के अमृत कुजूर ने की इस मुठभेड़ की पुष्टि की है.