दुर्ग-भिलाई। दुर्ग रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान लोको पायलट हादसे का शिकार हो गया। घटनास्थल पर ही लोको पायलट की मौत हो गई। घटना रविवार सुबह 10:45 बजे की बताई जा रही है। जीआरपी दुर्ग ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक लोको पायलट रेलवे के डोंगरगढ़ लाबी का स्टॉफ था।
दुर्ग जीआरपी के मुताबिक घटना सुबह 10:45 बजे हुई। गणपति बिहार पोटिया रोड बोरसी दुर्ग निवासी हीरा लाल साहू 46 वर्ष रेलवे में लोको पायलट के पद पर कार्यरत था। रविवार को वह ट्रेन से डोंगरगढ़ जाने के लिए दुर्ग स्टेशन पहुंचा। घटना के समय पुरी अहमदाबाद एक्सप्रेस दुर्ग स्टेशन से उसी समय छूट रही थी। इस दौरान हीरा लाल साहू ने यात्री डिब्बे में चढ़ने का प्रयास किया। यात्री डिब्बे में चढ़ने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह सीधे नीचे गिर गया।
बताया जाता है कि प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों को उस समय इसका पता ही नहीं चल पाया। जब पूरी ट्रेन गुजर गई तब उन्होंने देखा कि पटरी पर लोको पायलट का शव दो टुकड़ों में बटा पड़ा था। जीआरपी के मुताबिक पंचनामा कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया एवं परिजनों को शव सौंप दिया गया। मृतक घटना के समय ड्यूटी पर जाने के लिए ही निकला था।
Home हमारा छत्तीसगढ़ दुर्ग-भिलाई Chhattisgarh News: चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसला पैर, लोको पायलट...