भिलाई
भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा ब्लास्ट फर्नेस-5 को 6 जनवरी से मेंटेनेंस के लिए बंद किया जाएगा। पांच दिनों तक मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। इस दौरान उत्पादन बंद रहेगा। यहां पर प्रतिदिन करीब 2 हजार टन हॉट मेटल का उत्पादन होता है, जो नहीं होगा।
ब्लास्ट फर्नेस-5 को मेंटेनेंस के लिए आज से बंद कर दिया जाएगा। इस दौरान यहां पर गनिंग, अर्थपुलर बदलने का कार्य होना है। इसके अलावा रनर बनाए जाएंगे। यह कार्य 5 दिनों में पूरा होगा। बताया जाता है कि बीएसपी द्वारा ब्लास्ट फर्नेस-5 के मेंटेनेंस को लेकर पूरी टीम बना ली गई है, जो यहीं रहकर काम करेगी। मेंटेनेंस होने के बाद ब्लास्ट फर्नेस-5 का उत्पादन भी ब़ ढ जाएगा। यहां प्रतिदिन 2 हजार टन हाट मेटल का उत्पादन किया जाता है।