बीएसपी मे फिर एक श्रमिक की मौत… प्रबंधन की लापरवाही या कुछ और ?

भिलाई  भिलाई इस्पात संयंत्र मे प्रबंधन की लापरवाही और सुरक्षा व्यवस्था मे चूक की वजह से श्रमिकों की मौत के लगातार मामले सामने आ रहें हैं… इसी क्रम, मे संयंत्र के भीतर एक और ठेका श्रमिक की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है.. जिसके बाद हर बार की तरह इस बार भी पुलिस घटना की जांच करने जुट गई है…

जानकारी के मुताबिक भिलाई इस्पात संयंत्र मे खंभे की लाइट सुधारने के दौरान एक ठेका श्रमिक की गिरने से हुई मौत हो गई है… हादसा संयंत्र के यूआरएम साईड गेट नंबर 02 मे करीब 12 बजे हुआ है… मृतक श्रमिक का नाम रामेश्वर ढीमर बताया जा रहा है.. जो सयंत्र मे ठेका श्रमिक के रूप में कार्यरत था.. घटना के बाद मिली सूचना पर मौके पर पहुंची भट्टी पुलिस थाने की टीम जांच और विवेचना कर रही है.. फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि हादसा किसकी लापरवाही से हुआ है…