उड़नदस्ता दल की आंधी से प्रदेश के शराब दुकानों में हड़कंप. कई कर्मचारी निपटे..कार्रवाई जारी!..

रायपुर. प्रदेश के सरकारी शराब दुकानों की इन दिनों राज्य स्तरीय उड़नदस्ता दल लगातार निरीक्षण कर रही है. और गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित कर्मचारियों को नाप रही है. इसी परिप्रेक्ष्य में आज फिर आबकारी मंत्री के निर्देश पर आबकारी विभाग की अलग-अलग टीमों ने शराब दुकानों से अधिक दर पर शराब बेचने के संबंध में अचानक जांच की गई..

राज्य स्तरीय उड़नदस्ता द्वारा देशी/विदेशी शराब दुकान कुरूद, धमतरी मेन, देशी सुन्दरगंज, दानिटोला (धमतरी), देशी शराब दुकान अभनपुर, चंगोराभाठा, भाठागांव, देशी/विदेशी शराब दुकान मंदिर हसौद की जांच की गई.. जिनमें देशी एवं विदेशी शराब दुकान मंदिर हसौद में अधिक दर में शराब बेचने के प्रकरण दर्ज किये गए व विक्रयकर्ताओं पर धारा 151 के तहत कार्यवाही करने के लिए पुलिस को सौंप दिया गया..

इसी प्रकार संभागीय उडनदस्ता बस्तर द्वारा देशी/विदेशी शराब दुकान सुकमा एवं कोंटा की जांच करने पर निर्धारित दर पर शराब का विक्रय होना पाया गया.

संभागीय उडनदस्ता बिलासपुर द्वारा देशी शराब दुकान वसुंधरा नगर, व्यापार विहार, बस स्टैंड , विदेशी मदिरा दुकान मंगला (बिलासपुर) तथा देशी मदिरा दुकान लोरमी (मुंगेली) की जांच की गई.. जहां निर्धारित दर पर मदिरा का विक्रय होना पाया गया..

रायपुर संभागीय उड़नदस्ते द्वारा देशी/विदेशी शराब दुकान आरंग में अधिक दर पर मदिरा विक्रय किये जाने पर प्रकरण कायम किया गया. दस्ते द्वारा देशी मदिरा दुकान सिमगा, हिर्मी, लखौली, लाभांडी की भी जांच की गई जहां निर्धारित दर पर मदिरा विक्रय होना पाया गया व शराब दुकान फाफाडीह में अधिक दर पर मदिरा विक्रय करने पर प्रकरण कायम किया गया. वहीं उड़नदस्ता दलों द्वारा लगातार जांच कर कार्यवाही जारी है..