बलरामपुर
जिले के वाड्रफनगर के बरती कला हायर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षको के द्वारा स्कूल को व्याव्सैक अड्डा बनाए जाने व छात्रों के साथ गाली गलौज करने का मामला सामने आया है, दरअसल वाड्रफनगर के बरती कला हायर सेकेण्डरी स्कूल मे छाञो को शिक्षक दे रहे है अशलील गाली स्कूल मे छाञो को गणवेश खरीदने को कर रहे है मजबूर वही छाञो को नही दी जा रही है एडमिशन मे लिए जाने वाले राशि की रशीद । इस आशय की शिकायत साविञिपुर केे लव कुमार पटेल ने कलेक्टर अवनीश शरण बलरामपुर से की है छाञ अमन पटेल ने इस स्कूल मे १७ जुन को ग्यारहवी साइंस मे दाखिला लिया था महज तेरह दिन मे शिक्षक ने इतनी गाली दी कि छाञ दहशत मे आ गया जिससे परिजनो ने छाञ का नाम ही शाला से कटा लिया ।
वही स्कूल मे सभी छाञो के गणवेश खरीदने को मजबूर किया जा रहा है जिसके लिए छ: सौ से लेकर एक हजार की वसूली। की जा रही है। स्कूल मे ही दर्जी बैठकर सिलाई करवाया जा रहा है।छाञ बाहर से गणवेश नही खरीद पा रहे है। वही एडमिशन की पॉच सौ रूपये की रशीद भी नही दे रहे है जिससे शाला मे बडे गोल माल होने की अशंका है। परिजनो ने शिकायत पञ दे जॉच कर कार्यवाही की मॉग किये है।