CG-18 वर्ष से अधिक उम्र वाले बेरोजगार महिला एवं पुरुष फ्री में फोटो फ्रेमिंग लेमिनेशन एंड स्क्र्रीन प्रिंटिंग प्रशिक्षण कर सकेंगे, जानिए कैसे करें आवेदन

धमतरी: छत्तीसगढ़ के 18 से 45 वर्ष तक के महिला एवं पुरुष जो बेरोजगार हैं, उनके लिए यह खबर हैं। उनके लिए प्रशासन द्वारा रोजगार युक्त कोर्स की व्यवस्था की गई हैं। इसके लिए बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान धमतरी में फोटो फ्रेमिंग लेमिनेशन एंड स्क्रीन प्रिंटिंग प्रशिक्षण के लिए आगामी 4 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। निदेशक बड़ौदा आरसेटी ने बताया कि, निःशुल्क एवं आवासीय सुविधायुक्त इस प्रशिक्षण में 18 से 45 वर्ष तक आयु के बेरोजगार महिला एवं पुरूष शामिल हो सकते हैं। प्रशिक्षण के लिए 35 सीटें आरक्षित हैं। प्रशिक्षण के दौरान फोटो फ्रेमिंग के साथ ही उद्यमिता एवं बैंक द्वारा लोन प्रक्रिया संबंधी जानकारी भी दी जाएगी।

इसके लिए राशन कार्ड, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी और चार पासपोर्ट साईज फोटो के साथ कम्पोजिट भवन के पीछे स्थित बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान मेे आवेदन जमा कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 97559-17024, 73899-43193 पर सम्पर्क किया जा सकता हैं।

इसे भी देखिए –