रायपुर. छत्तीसगढ मे होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सरकार द्वारा बनाई उप समिति ने बडा फैसला ले लिया है. कुछ दिन पहले सीएम भूपेश बघेल द्वारा मीडिया को दिए बयान के बाद ये अटकले तेज हो गई थीं. कि इस बार छत्तीसगढ ने नगरीय निकाय चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से होगा.. जिसके बाद आज सरकार द्वारा बनाई समिति ने इस पर मुहर लगा दी है. इसके अलावा ये भी निर्णय लिया गया है कि मतदान ईव्हीएम से नही बैलेट पेपर से कराया जाएगा..
कुछ दिनो से छत्तीसगढ मे नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जो कयास लगाए जा रहे थे.. वो लगभग समाप्त हो गए है. क्योकि सरकार द्वारा बनाई गई उप समिति के सदस्य केबीनेट मंत्री शिव डहरिया, रविन्द्र चौबे और मोहम्मद अखबर ने आज समिति के भीतर इस बात का निर्णय ले ही लिया कि छत्तीसगढ मे होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को अप्रत्यक्ष प्रणाली से कराया जाएगा.. मतलब अब महापौर का चुनाव सीधे जनता ना करके, चुने गए पार्षद करेंगे..
इतना ही नही इस उप समिति मे ये भी निर्णय लिया गया है कि नगरीय निकाय चुनाव ईव्हीएम से नही बैलेट पेपर से कराया जाएगा.. फिलहाल उप समिति के भीतर हुए इस निर्णय़ को छत्तीसगढ की केबीनेट मे रखा जाएगा. और ये उम्मीद है कि वहां से भी जल्द ही ये पास हो जाएगा..