फर्जी चेक से दूसरे के एकाउंट से निकाल लिये ढाई लाख..उ.प्र.में हुआ गिरफ्तार

अम्बिकापुर

फर्ची चेक के जरिए टैलेंट इंडिया नामक एक कंपनी के एकाउंट से ढाई लाख रूपये निकाल लेने के मामले में कोतवाली पुलिस ने इलाहाबाद से एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद मामले में और भी आरोपियों की शामिल होना सामने आ रहा है इलाहाबाद से गिरफ्तार हुये युवक आशुतोष प्रजापति का केनरा बैंक व पंजाब नेशनल बैंक में एकाउंट है। चेक क्लीयरेंस होने के बाद इलाहाबाद के उक्त दोनों बैंक से आरोपियों द्वारा पैसे निकाल लिये गये थे। पुलिस मामले में संलिप्त दूसरे आरोपी की तलाश में लगी हुई है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 9 अगस्त को स्टेट बैंक की मुख्य शाखा अम्बिकापुर में केनरा बैंक अम्बिकापुर से 2 लाख 66 हजार 300 रूपये का मल्टीसिटी चेक क्लीयरेंस के लिये जमा हुआ था। चेक टैलेंट इंडिया नामक एक कंपनी के एकाउंट का था। स्टेट बंैक द्वारा जांच के बाद केनरा बैंक को रकम ट्रांसफर कर दी गई। इसको लेकर टैलेंट इंडिया ने स्टेट बैंक में शिकायत की कि उसने किसी व्यक्ति को चेक जारी ही नहीं किया है। स्टेट बैंक ने जांच की तो पता चला कि चेक फर्जी है। इसके बाद स्टेट बैंक द्वारा 6 सितम्बर को मामले की शिकायत की गई। पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि उक्त रकम उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद स्थित केनरा बैंक की शाखामें आशुतोष प्रजापति नामक युवक के खाते में ट्रांसफर हुई। एसपी के निर्देश के पर पुलिस की एक टीम इलाहाबाद जाकर केनरा बैंक में सम्पर्क किया। प्रबंधन ने आशुतोष प्रजापति को एकाउंट की जांच के सिलसिले में बुलाया। कोतवाली पुलिस की टीम वहां पहले से तैनात थे। पुलिस उसे गिरफ्तार कर मंगलवार को अम्बिकापुर लौट आई। आशुतोष प्रजापति ने दो और लोगों के शामिल होने की बात कही है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।