सरगुज़ा में कोरोना की रफ़्तार धीमी… 100 से कम मिले नए मरीज़… 239 हुए ठीक | जानिए अब कितने एक्टिव केस

अम्बिकापुर। सरगुज़ा में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए लॉकडाउन खुलने के बाद पहली बार 100 से कम कोरोना केस सामने आए। गुरुवार को 239 कोरोना संक्रमित मरीज़ भी ठीक हुए। ज़िले में कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे कम होता नजर आ रहा है। वहीं कोरोना केस कम होने के साथ ही जगह-जगह पर भीड़भाड़ की स्थिति भी बन रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को मास्क लगाने व समय-समय पर साबुन लगाकर अच्छे से हाथ धोने की अपील की जा रही है।

गुरुवार को जिलेभर से कुल 82 केस दर्ज किए गए हैं। जिसमें अम्बिकापुर से 29, बतौली 6, लखनपुर 11, लुंड्रा 11, मैनपाट 8, सीतापुर 5, उदयपुर से 11 शामिल है। वर्तमान में 1332 एक्टिव केस है। गुरुवार को कोरोना से एक मरीज़ की मृत्यु हुई।

अब तक अम्बिकापुर ब्लॉक से 19660, बतौली 1351, लखनपुर 2501, लुंड्रा 2482, मैनपाट 1744, उदयपुर 1460, सीतापुर 2810 केस दर्ज किए गए हैं। इनमें से 30437 मरीज़ ठीक हो चुके हैं। ज़िले के अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों, अस्पतालों और कोविड सेंटर्स में कोविड मरीजों के लिए 1150 बेड की व्यवस्था की गई है। जिनमें से 300 बेड में कोविड मरीजों का उपचार किया जा रहा है। वहीं 850 बेड रिक्त हैं।

img 20210604 wa00027087708976574466573